
सैमसंग और एलजी पहले ही यह जानकारी दे चुके हैं कि इस महीने बार्सिलोना में होने वाले मोबाइल वर्ल्ड काॅन्ग्रेस 2016 के दौरान नए फ्लैगशिप फोन को प्रदर्शित करेंगे। वहीं एचटीसी द्वारा अभी तक एचटीसी वन एम10 के लाॅन्च बारे में कोई आॅफिशियल जानकारी नहीं दी गई है। किंतु फोन के बारे में अब तक कई खुलासे सामने आ चुके हैं।
पिछले दिनों सामने आई जानकारी के अनुसार एचटीसी वन एम10 का नाम एचटीसी परफ्यूम हो सकता है। वहीं अब फोन के डिसप्ले साइज और रेजल्यूशन का खुलासा हुआ है। एललैबटूफेर टिपसर द्वारा ट्विटर के माध्यम से पोस्ट की गई जानकारी के अनुसार एचटीसी वन एम10 में 5.2-इंच का डब्ल्यूक्यूएचडी डिसप्ले होगा। जिसमें 1440ग2560पिक्सल का स्क्रीन रेजल्यूशन होगा।
यह फोन कंपनी के पिछले फोन वन एम9 का अपग्रेड वर्जन होगा। वन एम9 में 5.1-इंच का क्यूएचडी डिसप्ले उपलब्ध था जबकि वन एम10 में 5.2-इंच का डब्ल्यूक्यूएचडी डिसप्ले उपलब्ध होगा। उम्मीद है कि फोन का डिजाइन कंपनी के वन सीरीज स्मार्टफोन के जैसा ही होगा। फोन में फ्रंट पैनल में लोगो और बूमसाउंड स्पीकर उपलब्ध होंगे।
एंडरॉयड ओएस 6.0 मार्शमेलो में कैसे करें मैमोरी मॉनिटर और फाइल एक्सप्लोरर का उपयोग
अब तक सामने आई जानकारियों के अनुसार एचटीसी वन एम10 में क्वालकाॅम स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट पर पेश होगा। फोन में 4जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल मैमोरी हो सकती है। फोटोग्राफी के लिए 12-मेगापिक्सल रीयर कैमरा होगा। जिसमें लेजर आॅटो फोकस और ओआईएस जैसे फीचर्स उपलब्ध हो सकते हैं।