
इंटेक्स ने अपने स्मार्टफोन पोर्टफोलियो में कम बजट के दो 4जी फोन को शामिल किया है। कंपनी ने इंटेक्स एक्वा रेज और एक्वा विंग को लाॅन्च किया है जिनकी कीमत 5,199 रुपए और और 4,599 रुपए है। कंपनी का दावा है फोन देखने में काफी आकर्षक हैं। दोनों फोन काले व सफेद रंग में उपलब्ध होंगे।
इंटेक्स एक्वा रेज में 4.5-इंच का डिसप्ले दिया गया है जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 854×480पिक्सल है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.1 लाॅलीपाॅप पर आधारित इस फोन को क्वाडकोर प्रोसेसर पर पेश किया गया है। फोटोग्राफी के लिए एक्वा रेज में 5-मेगापिक्सल रीयर और 2-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। वहीं पावर बैकपअ के लिए 1,800एमएएच की बैटरी है।
इंटेक्स एक्वा विंग में 4-इंच का डिसप्ले दिया गया है। फोटोग्राफी के लिए 5-मेगापिक्सल रीयर और एलईडी फ्लैश के साथ वीजीए फ्रंट कैमरा उपलब्ध है जिसके द्वारा कम रोशनी में बेहतरीन सेल्फी क्लिक की जा सकती हैं। पावर बैकअप के लिए 1,500एमएएच की बैटरी उपलब्ध है।
यह है मोटो बाय लेनोवो ब्रांड का पहला फोन
दोनों ही फोन में 1जीबी रैम और 8जीबी इंटरनल मैमोरी है। वहीं एक्वा रेज में माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 32जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है। जबकि एक्वा विंग में एक्सपेंडेबल स्टोरेज की क्षमता 128जीबी है। इसके अलावा दोनों में मातृभाषा सर्विस उपलब्ध है जो कि 21 रीजनल भाषाओं को सपोर्ट करती है। वहीं फोटा, इंटेक्स सर्विस, ओपेरा मिनी, 360 सिक्योरिटी, न्यूजहंट, क्लिन मास्टर और मिंत्रा जैसे एप प्रीलोडेड हैं।