
कुछ दिन पहले खबर आई थी कि मोटोरोला ब्रांड को खत्म कर दिया जाएगा और कंपनी के फोन मोटो बाय लेनोवो नाम से उपलब्ध होंगे। हालांकि बाद में कंपनी ने इस बारे मे अपनी कुछ अलग राय भी दी लेकिन हाल में मोटो बाय लेनोवो का पहला फोन लीक के माध्यम से उजागर हुआ है। लीक के माध्यम से इस फोन के फोटो प्रकाशित किए गए हैं।
हेलोमोटोएचके के फेसबुक पेज पर एक इमेज दी गई है और जिसमें यह दावा किया गया है कि यह मोटो बाय लेनोवो ब्रांड के तहत लॉन्च होने वाला पहला फोन होगा। यह फोन देखने में बहुत हद तक नए मोटो जी और मोटो एक्स स्मार्टफोन की तरह ही है।
लीक हुई इमेज में एक फोटो मैटल रीयर पैनल के साथ नजर आ रहा है जबकि दूसरे फोटो में फोन का डिजाइन मोटो जी थर्ड जेनरेशन के समान ही है। हेलोमोटोएचके फेसबुक पेज पर मोटो बाय लेनोवो ब्रांड की तीन इमेज पोस्ट की गई हैं जिनमें से एक इमेज में फोन का बैक पैनल कई रंगों में उपलब्ध है। उम्मीद है कि वह नया मोटो जी स्मार्टफोन हो सकता है।
जानें कैसे करें इंस्टाग्राम एप्लिकेशन में मल्टीपल अकाउंट का उपयोग
हालंकि लेनोवो व मोटोरोला इस बारे में पहले ही अपने बयान जारी कर कह चुकी है कि दोनों ही कंपनियां अगल-अलग तरह से कार्य करेंगी जैसा कि अभी कर रही हैं। वहीं मोटोरोला ने जानकारी दी थी कि मोटो ई और मोटो जी स्मार्टफोन को बंद नहीं किया जाएगा।
कंपनी जल्द ही मोटोरोला स्मार्टफोन को 5-इंच डिसप्ले के साथ लाॅन्च करेगी। यानि उम्मीद की जा सकती है कि मोटो बाय लेनोवो ब्रांड के अंतर्गत 4.7-इंच के बजाय 5-इंच वाले मोटोरोला स्मार्टफोन देखने को मिल सकते हैं। इसके साथ ही सभी मोटो फोन में अब फिंगरप्रिंट इंटीग्रेशन होगा।