
बीजिंग की बिगड़ रही यातायात व्यवस्था के लिए ऑनलाइन टैक्सी एप मुख्य रूप से जिम्मेदार है। इस तरह के एप परंपरागत टैक्सी सेवाओं के लिए खतरा बन गए हैं। लीगल इवनिंग न्यूज ने सोमवार को बताया कि बीजिंग परिवहन नगरपालिका आयोग के प्रमुख झू झेंगयू ने 2015 में बीजिंग में बिगड़ रही यातायात व्यवस्था के लिए तेल की लुढ़क रही कीमतों और ऑनलाइन कार बुकिग प्रक्रिया ये दो प्रमुख कारण बताए हैं।
नगरपालिका पीपुल्स कांग्रेस के एक सत्र में झू ने कहा कि राइड शेयरिंग एप के लिए एक लाख से अधिक चालकों ने पंजीकरण कराया है, जिसमें से लगभग 60,000 दैनिक सक्रिय उपयोगकर्ता उपभोक्ताओं को 6,00,000 से 7,00,000 बार सेवा देते हैं।
झू के मुताबिक, चीन के अपव्यय रोधी नियमों की वजह से 2013 और 2014 में शहर के यातायात में सुधार हुआ था, लेकिन 2015 में यह फिर से बिगड़ गई।