Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

11 मार्च को लॉन्च होगा सैमसंग गैलेक्सी एस7, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

$
0
0
samsung-galaxy-s7-leak

काफी समय से सैमसंग के नए गैलेक्सी फोन गैलेक्सी एस7 के बारे में चर्चा है। अब तक इस फोन के बारे में कई जानकारियां सामने आ चुकी है। वहीं अब फोन से जुड़ा नया खुलासा सामने आया है जिसमें फोन की लाॅन्च तिथि और स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी दी गई है।

प्राप्त जानकारी सैमसंग गैलेक्सी एस7 अगले महीने होने वाले मोबाइल वर्ल्ड काॅन्ग्रेस 2016 में प्रदर्शित होगा और 11 मार्च से सेल के लिए उपलब्ध होगा। हाल में एक कंपनी की आॅफिशियल रीलीज लीक हुई है जिसमें गैलेक्सी एस7 के बारे में अन्य जानकारियां दी गई हैं। लीक में इस बात का दावा किया गया है कि यह जानकारी सैमंसग के एक कर्मचारी द्वारा दी गई है।

जीएसएमअरीना इस लीक के कुछ इमेज प्रकाशित की गई है। दी गई तस्वीर में सैमसंग गैलेक्सी एस7 के फ्रंट पैनल पर कंपनी का लोगो और बिल्कुल नीचे होम बटन को स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है। इस लीक में कहा गया है कि सैमसंग गैलेक्सी एस7 सफेद, गोल्ड और सिल्वर रंग के साथ उपलब्ध होगा। यह फोन पानी व धूल-अवरोधक होगा। हाल में पेश किए गए एक अन्य लीक इमेज में फोन का माॅडल नंबर जी930एफ उपलब्ध है।

5 एंडरॉयड स्मार्टफोन जो इस सप्ताह देंगे दस्तक

सैमसंग गैलेक्सी एस7 के बारे में पिछले दिनों सामने आई जानकारियों के अनुसार गैलेक्सी एस7 दो अलग-अलग वैरियंट 5.1-इंच और 5.5-इंच क्यूएचडी डिसप्ले के साथ लाॅन्च होगा। फोन में एप्पल की 3डी तकनीक का उपयोग होगा। साथ ही फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर और एन आइरिस स्कैनर भी उपलब्ध होगा।

सैमसंग गैलेक्सी एस7 क्वालकाॅम के स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट या सैमसंग के एक्सनोस 8 आॅक्टा 8890 चिपसेट पर पेश हो सकता है। फोन में 4जीबी के साथ ही 32जीबी और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध होगी।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles