
जनवरी 2016 का पूरा महीना नए साल के शोर के साथ फोन लॉन्च की हलचल से भी सराबोर रहा। इस माह की शुरुआत से ही फोन लॉन्च का तांता लगा। सबसे पहले 4 जनवरी को असूस ने जेनफोन जूम को लॉन्च किया तो दूसरे ही दिन लेनोवो का के4 नोट भारत में उपलब्ध हुआ।
इसके बाद कूलपैड, लेईको और माइक्रोमैक्स सरीखी कंपनियों ने अपने फोन पेश किए। वहीं इस माह के अंतिम सप्ताह में भी ढेर सारे फोन लॉन्च होने वाले हैं। आगे हमने ऐसे ही 5 शानदार फोन की जानकारी दी है जो इस सप्ताह भारत में दस्तक देंगे।
1. लेनोवो वाइब एक्स3: इस सप्ताह लेनोवो एक्स 3 को लॉन्च किया जाएगा। कपंनी 27 जनवरी को इस फोन को भारत में पेश करने वाली है। इसमें 1920×1080 पिक्सल रेजल्यूशन की 5.5-इंच का फुल एचडी डिसप्ले है। फोन में क्वालकाॅम स्नैपड्रैगन 808 चिपसेट के साथ 64बिट्स हेक्साकोर प्रोसेसर देखने को मिलेगा। इसके साथ ही 3जीबी रैम और 32जीबी व 64जीबी इंटरनल मैमोरी होने की उम्मीद है। फोन फिंगरप्रिंट सेसर से लैस होगा और इसमें 21-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा और 8-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा देखने को मिलेगा। भारतीय बाजार में इस फोन को 22,999 रुपए तक लॉन्च होने की उम्मीद है।
जानें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किए गए स्टार्ट-अप इंडिया की 10 प्रमुख बातें
लावा पी7: 27 जनवरी को लावा भी एक हैंडसेट लॉन्च करने वाला है। हालांकि मीडिया इनवाइट में किसी हैंडसेट का नाम नहीं दिया है लेकिन आशा है कि कंपनी पी7 मॉडल का प्रदर्शन कर सकती है। इस फोन से जुड़ी जानकारी कुछ दिन पहले ही साार्वजनिक हुई हैं। पी7 की खास बात है कि फिलहाल यह एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.1 लॉलीपॉप पर उपलब्ध होगा लेकिन कंपनी ने इसे एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो का अपडेट देने की घोषणा की है। फोन में 5-इंच की एफडब्ल्यूवीजीए रेजल्यूशन की स्क्रीन दी गई और जो किर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 कोटेड है। फोन में 1.2गीगाहट्र्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर 1जीबी रैम मैमोरी दी गई है। इसके साथ ही 8जीबी इंटरनल मैमोरी है। फोन में कार्ड सपोर्ट है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 5-मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 2-मेगापिक्सल सेकेंडरी कैमरा है। दोनों कैमरे के साथ एलईडी फ्लैश है।
आॅनर 5एक्स: 28 जनवरी को हुआवई ब्रांड आॅनर 5एक्स मॉडल को भारत में लॉन्च करने वाला है। आॅनर 5एक्स में 5.5-इंच की आईपीएस फुल एचडी स्क्रीन दी गई है। इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 616 चिपसेट आधारित इस फोन में 64बिट्स का आॅक्टाकोर प्रोसेसर है। 5एक्स में 3जीबी रैम 32जीबी इंटरनल मैमारी है। फोटोग्राफी के लिए आॅनर 5एक्स में 13-मेगापिक्सल का मेन कैमरा 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा उपलब्ध है। फोटोग्राफी के लिए 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है।
कम बजट के 5 स्मार्टफोन जो दे रहे हैं कूलपैड नोट 3 लाइट को टक्कर
आॅनर होली 2 प्लस: हुआवई आॅनर 5एक्स के साथ ही आॅनर होली 2 प्लस को लॉन्च किया जाएगा। इस फोन में 5.0-इंच का आईपीएस एचडी डिसप्ले देखने को मिलेगा। बेहतर प्रोसेसिंग के लिए इसमें 1.3गीगाहट्र्ज 64-बिट्स क्वाडकोर प्रोसेसर है जिसे 2जीबी रैम की ताकत प्रदान की गई है। इसके साथ ही फोन में 16जीबी इंटरनल मैमोरी उपलब्ध होगी। फोन में मैमोरी कार्ड सपोर्ट देखने को मिलेगा। वहीं इसमें माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट भी है। फोटोग्राफी के लिए आॅनर होली 2 प्लस में 13-मेगापिक्सल रीयर और 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा देखने को मिलेगा। फोन में डुअल सिम के साथ पावर बैकअप के लिए 4,000 एमएएच की बैटरी उपलब्ध होगी।
ये 5 एंडरॉयड स्मार्टफोन बनेंगे भारत में शाओमी रेडमी नोट 3 के लिए चुनौती
ब्लैकबेरी प्रिव: पिछले साल नवंबर में ब्लैकबेरी ने अपने पहले एंडरॉयड फोन प्रिव का प्रदर्शन किया था। उस वक्त यह फोन यूएस और कनाडा सहित कुछ देशों में उपलब्ध हुआ था। वहीं 28 जनवरी को इसे भारत में लॉन्च किया जाएगा। ब्लैकबेरी प्रिव में 1440×2560 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 5.4-इंच का क्वाडएचडी स्क्रीन है। फोन क्वालकाॅम स्नैपड्रैगन 808 चिपसेट पर आधारित है और इसमें हेक्साकोर प्रोसेसर देखने को मिलेगा। इसमें 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल मैमोरी है। इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड स्लाॅट मौजूद है। प्रिव में 18-मेगापिक्सल रीयर और 2-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। स्लाइडर डिजाइन में उपलब्ध इस फोन में कीपैड के साथ टचस्क्रीन सपोर्ट भी है।