
कुछ ही समय पहले लेनोवो ने के4 नोट को लाॅन्च किया था। वहीं अब कंपनी ने इसका अगला संस्करण के5 नोट बाजार में उतार दिया है। फिलहाल लेनोवो के5 नोट को चीन में लाॅन्च किया गया है जहां इसकी कीमत 1,099 यूआन (लगभग 11,300 रुपए) है। उम्मीद है कि जल्द ही यह फोन भारत में भी उपलब्ध होगा।
जहां लेनोवो के4 नोट में मैटल फ्रेम देखने को मिला था। वहीं लेनोवो के5 नोट को फुल मैटल बाॅडी डिजाइन में पेश किया गया है। लेनोवो के5 नोट को 1.8गीगाहट्र्ज मीडियाटेक हेलियो पी10 चिपसेट पर पेश किया गया है। इसके साथ ही 1.8गीगाहट्र्ज का 64-बिट्स आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। शानदार साउंड क्वालिटी के लिए इसमें डाॅल्बी एटाॅम्स साउंड इंटीग्रेशन है। फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी दिया गया है।
लेनोवो के5 नोट में 5.5-इंच का फुल एचडी आईपीएस डिसप्ले है जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1920×1080पिक्सल है। फोन में 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसके अलावा एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लाॅट उपलब्ध है।
5 फीचर्स जो लेनोवो के4 नोट को बनाते हैं खास
फोन में फोटोग्राफी के लिए 13-मेगापिक्सल रीयर और 8-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। पावर बैकअप के लिए तीव्र चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3,500 एमएएच की बैटरी दी गई है। इसके अलावा कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर 4जी एलटीई, वाईफाई, ब्लूटूथ और वोएलटीई उपलब्ध हैं।