
शायद फोन के नाम को लेकर अब से पहले इतने कयास नहीं लगाए गए होंगे जितने की एप्पल के नए 4-इंच स्क्रीन वाले फोन को लेकर। अब तक जानकारी दी जा रही थी कि एप्पल 4-इंच सक्रीन के साथ आईफोन 6ई को लॉन्च कर सकता है। वहीं किसी ने इसे आईफोन 7सी बताया। आज मिली सूचना के अनुसार एप्पल के इस डिवाइस का नाम आईफोन 5एसई होगा जो कि मार्च में लाॅन्च होगा।
केजीआई एनालिस्ट मिंग ची क्यू के माध्यम से दी गई जानकारी के मुताबिक आईफोन 5एसई मार्च में लाॅन्च हो सकता है। साथ ही उनका कहना है कि एप्पल इस साल जून से पहले एक नहीं बल्कि दो डिवाइस लाॅन्च करने की तैयारी में है। एप्पल इनसाइडर की रिपोर्ट के अनुसार यह डिवाइस आईफोन 5एसई और आईपैड एयर 3 होंगे।
वहीं हाल ही में आई रिपोर्ट के अनुसार क्यू का कहना है कि आईफोन 5एसई देखने में बिल्कुल आईफोन 5एस के समान है। परंतु फोन का कुछ हिस्सा आईफोन 6एस से काफी मिलता-जुलता है। जैसे फोन में 2.5डी कर्व्ड ग्लास का उपयोग हुआ है। फोन में 8-मेगापिक्सल रीयर और 1.2-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा होगा। आईफोन 5एसई ए8 प्रोसेसर पर आधारित होगा और कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर वोएलटीई के साथ ही एनएफसी सपोर्ट उपलब्ध होगा।
जानें एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो के 10 फीचर्स जो लॉलीपॉप में नहीं हैं
वनमोरथिंग वेबसाइट पर लीक हुई फोटो के अनुसार आईफोन 5एसई दिखने में आईफोन 5एस जैसा ही है। फोन में 4-इंच का डिसप्ले है। फोन में दाहिनें ओर वाॅल्यूम और पावर बटन दिए गए हैं। इस बार फोन में होम बटन में थोड़ा सा बदलाव किया गया है।
उम्मीद है कि कंपनी आईफोन 5एसई को 16जीबी और 32जीबी दो वैरियंट में लाॅन्च कर सकती है जिसकी शुरूआती कीमत 500 डाॅलर (32,500 रुपए) हो सकती है।