
एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो अब कई हैंडसेट मॉडल में उपलब्ध हो चुका है। इस आॅपरेटिंग सिस्टम को लॉन्च हुए अब कुछ महीने हो चुके हैं। ऐसे में इसके कई नए फीचर्स की जानकारी सामने आई है। एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो को कपंनी ने कई नए फीचर्स से लैस किया है जो 5.0 लॉलीपॉप में देखने को नहीं मिलेंगे। आगे हमने ऐसे ही 10 फीचर्स की जानकारी दी है जिनका उपयोग 6.0 मार्शमेलो में किया जा सकता है लेकिन 5.0 लॉलीपॉप में नहीं।
1. गूगल नाउ आॅन टैप: गूगल का वायस असिस्टेंट फीचर एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो में ज्यादा अडवांस हो गया है। यह अब न सिर्फ सर्च करेगा बल्कि ओपेन होते ही बैकग्राउंड में चल रहे एप्लिकेशन की जानकारी भी देगा। जैसे यदि फोन में गाना चल रहा है तो नए एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम में गूगल नाउ ओपेन होते ही उस गाने से सम्बंधित जानकारियां फोन पर उपलब्ध कराएगा। यह फीचर आपको पुराने आॅपरेटिंग सिस्टम में नहीं मिलेगा। इसके लिए होम बटन पर कुछ देर प्रेस कर गूगल नाउ को ओपेन करना होगा।
जानें फेसबुक मैसेंजर के 11 शानदार टिप्स एंड ट्रिक्स
2. आसान एप परमिशन: नए एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो में यह फीचर सबसे खास है। इसमें आप एप इंस्टॉल करने के पहले और एप इंस्टॉल करने के बाद डाटा एक्सेस करने देने की अनुमति में बदलाव कर सकते हैं। आप तय कर सकते हैं कि एप किस डाटा को ले सकता है और किसे नहीं। उदाहरण के लिए एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.0 और 5.1 लॉलीपॉप में किसी एप को आप अपना लोकेशन नहीं बताना चाहते तो पूरा लोकेशन आॅफ करना होता है। परंतु एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो में आप हर एप्लिकेशन के हिसाब से लोकेशन, कॉन्टैक्ट, मैसेज और वाइस इत्यादि को एक्सेस करने का परमिशन दे सकते हैं।
3. लिंक स्पेसिफिक यूआरएल: नए एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम में आप किसी स्पेसिफिक लिंक को उसी एप में खोल सकते हैं। यह विकल्प एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.0 मार्शमेलो में नहीं दिया गया है। पुराने ओएस में यह आपसे अनुमति मांगेगा कि यूआरएल को किस एप के साथ ओपेन करना है। परंतु एंडारॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो में यदि फोन में एप पहले से उपलब्ध है और वेब पर आपने किसी लिंक को क्लिक किया तो सीधा एप में खुलेगा। जैसे आपने इंटरनेट ब्राउजिंग के दौरान किसी ऐसे लिंक पर क्लिक किया जो फेसबुक का है और फेसबुक एप फोन में पहले से इंस्टॉल तो वह इसी एप में खुलेगा बजाए ब्राउजर के। आप चाहें तो लिंक स्पेसिफिक यूआरएल को आॅफ भी कर सकते हैं।
4. फिंगरप्रिंट सिक्योरिटी: फिंगरप्रिंट स्कैनर पुराने एंडरॉयड फोन में भी है और फोन लॉक करने के लिए एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.0 लॉलीपॉप में भी इसका उपयोग किया जाता है। परंतु यह एंडरॉयड का फीचर नहीं है। यह थर्ड पार्टी एप के माध्यम से दिया जा रहा है। नए आॅपेरटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो में फिंगरप्रिंट स्कैनर को ओएस के साथ इंटीग्रेट किया गया है। वहीं अब आप फिंगरप्रिंट से एप भी लॉक कर सकते हैं। यह फीचर पुराने ओएस के साथ नहीं है।
5. आसान वॉल्यूम सेटिंग: एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.0 लॉलीपॉप में वॉल्यूम सेटिंग थोड़ा उलझा हुआ है। कई बार उपभोक्ताओं को समझ में नहीं आता कि क्या करें। परंतु नए आॅपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो में कंपनी ने इसे और आसान करने की कोशिश की है। यहां आप सिर्फ वॉल्यूम डाउन बटन को प्रेस कर अलार्म के दौरान वॉल्यूम, जेनरल मोड में साउंड और क्वाइट मोड सभी फीचर में अलग-अलग वॉल्यूम सेट कर सकते हैं। क्विक सेंटिंग से डू नॉट डिस्टर्ब को सेट कर सकते हैं।
एंडरॉयड स्मार्टफोन में मैमोरी कार्ड लगाने पर हो रही है समस्या, जानें 8 समाधान
6. सिस्टम यूआई: एंडरॉयड आॅपेरटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो का यह फीचर भी बेहद खास है। इसमें आप क्विक सेटिंग में भी अपनी इच्छा अनुसार बदलाव कर सकते हैं। यह फीचर आपको 5.0 लॉलीपॉप में नहीं मिलेगा। हालांकि क्विक सेटिंग को कस्टमाइज करने के लिए आपको सिस्टम यूआई को आॅन करना होगा। यह 6.0 मार्शमेलो का हिडेन फीचर है। सिस्टम यूआई को अनलॉक करने के लिए आपको सेटिंग में जाना होगा और वहां उपर दिए गए क्विक सेटिंग मेन्यू पर कुछ देर उंगली प्रेस कर रखना होगा और थोड़े ही देर में सिस्टम यूआई अनलॉक होने का मैसेज आ जाएगा।
7. लॉक स्क्रीन में वायस सर्च: एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो में वॉयस सर्च का उपयोग आप लॉक स्क्रीन में भी कर सकते हैं। लॉक स्क्रीन पर जब आप बाएं स्वाइप का उपयोग करेंगे तो डायलर की जगह वायस सर्च का विकल्प मिलेगा। यह फीचर पुराने एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम में नहीं है।
8. सिक्योरिटी अपडेट: एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम पर सुरक्षा को लेकर आए दिन आरोप लगते हैं। ऐसे में गूगल ने एंडरायड आॅपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो को ज्यादा सुरक्षित होने का भरोसा दिया है। इस आॅपरेटिंग सिस्टम में सेटिंग में अबाउट में जाकर आप सिक्योरिटी अपडेट देख सकते हैं। इसके साथ ही यहां यह भी जानकारी ले सकते हैं कि सिक्योरिटी के लिए अंतिम अपडेट आपने कब किया था। अपडेट की यह सूचना पुराने एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम में नहीं है।
9. गूगल ट्रांस्लेट: नया आॅपरेटिंग सिस्टम बेहद ही स्मार्ट है। 6.0 मार्शमेलो में आप थर्ड पार्टी एप में गूगल ट्रांस्लेट का उपयोग कर सकते हैं। किसी एप में जब अप टेक्सट को सलेक्ट करेंगे तो कॉपी-पेस्ट के साथ ही ट्रांस्लेट का भी विकलप मिलेगा। 5.0 लॉलीपॉप में यह विकल्प उपलब्ध नहीं है।
जानें कैसे छुपाएं डाउनलोड व्हाट्सएप फोटो को और कैसे लाएं उसे वापस
10. मैमोरी मॉनिटर: एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो में फोन की इंटरनल मैमोरी और बैटरी यूसेज को आप पूरी तरह से देख सकते हैं। इसमें आप पता कर सकते हैं कि कौन सा एप कितनी मैमारी उपयोग कर रहा है और कितनी बैटरी की खपत कर रहा है। 5.0 में यह फीचर नहीं है। पुराने आॅपरेटिंग सिस्टम में थर्डपार्टी एप की मदद से कुछ हद तक इसका उपयोग किया जा सकता है लेकिन 6.0 मार्शमेलो में यह बाईडिफॉल्ट है।