
रिपब्लिक डे मौके पर स्मार्टफोन निर्माता कंपनी वनप्लस भी उपभोक्ताओं के लिए कुछ खास आॅफर लेकर आई है। वनप्लस स्मार्टफोन पर मिलने वाला ईकाॅमर्स साइट अमेजन पर उपलब्ध है। रिपब्लिक डे के मौके पर अमेजन ने इंडिया ग्रेट इंडियन सेल शुरू की है जो कि 21, 22 और 23 जनवरी तक जारी है।
अमेजन ग्रेट इंडियन सेल में जहां कई स्मार्टफोन खास आॅफर व डिस्काउंट के साथ मौजूद हैं। वहीं इसमें वनप्लस स्मार्टफोन भी शामिल हैं। अमेजन इंडिया पर चल रही सेल में वनप्लस वन, वनप्लस 2 और वनप्लस एक्स पर 2,000 रुपए का डिस्काउंट उपलब्ध है।
इस सेल में उपभोक्ता वनप्लस 2 के 64जीबी माॅडल को 22,999 रुपए में खरीद सकते हैं। जो कि 16,999 रुपए में उपलब्ध था। वहीं 19,999 रुपए में लाॅन्च हुआ वनप्लस वन 17,999 रुपए में उपलब्ध है। इसके अलावा कंपनी द्वारा हाल ही में लाॅन्च किया गया वनप्लस एक्स आॅनिक्स 16जीबी माॅडल 16,999 रुपए के बजाए 14,999 रुपए में खरीद सकते हैं।
जानें अमेजन ग्रेट इंडियन सेल की 8 शानदार डील, मिल रही है छूट और कैशबैक आॅफर
इसके अलावा वनप्लस एक्स का सेरामिक माॅडल अमेजन ग्रेट इंडियन सेल में बिना किसी इंवाइट के उपलब्ध है। सेल मेे उपभोक्ता बिना किसी इंवाइट के वनप्लस एक्स का सेरामिक माॅडल खरीद सकते हैं। वनप्लस स्मार्टफोन के साथ वनप्लस एक्सेसरीज पर भी डिस्काउंट आॅफर उपलब्ध है।