
पिछले साल मोटोरोला ने मोटो एक्स फोर्स स्मार्टफोन को अमेरिका में लॉन्च किया था। उस वक्त यह फोन भारत में उपलब्ध नहीं हो पाया। परंतु इस फोन को 1-2 फरवरी के बीच भारत में लॉन्च किया जाएगा। कंपनी ने इसके लिए मीडिया इनवाइट भेजना शुरू कर दिया है। इस इनवाइट में दोनों तिथि दी गई है।
मोटो एक्स फोर्स की सबसे बड़ी खासियत यह है कि फोन का डिसप्ले शटरप्रूफ है। कंपनी का दावा है कि यह विश्व का पहला शटरप्रूफ डिसप्ले वाला फोन है जिसे कंपनी ने शटरशिल्ड तकनीक से लैस किया है। फोन को यदि आप फेंक भी देते हैं तो भी स्क्रीन टूटेगी नहीं।
कल ही मोटोरोला इंडिया ने मोटो एक्स फोर्स के लॉन्च के लिए ट्विट के माध्मय से एक वीडियो शेयर किया था। इस वीडियो में शटरप्रुफ डिसप्ले दिखाया गया था। वहीं आज कपंनी ने इनवाइट भी भेज दिया है।
2.5डी ग्लास बाॅडी डिजाइन में लाॅन्च होगा शाओमी मी 5
फोन के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें में 5.4-इंच का क्वाडएचडी डिसप्ले दिया गया है। फोन में 3जीबी रैम है। यह फोन 32जीबी और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज के साथ उपलब्ध है। वहीं माइक्रोएसडी कार्ड के द्वारा 2टीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर किया जा सकता है।
फिंगरप्रिंट स्कैनर के साथ लॉन्च हुआ सस्ता 4जी फोन लेईको ले 1एस, जानें फीचर और स्पेसिफिकेशन
क्वालकाॅम के स्नैपड्रैगन 810 आॅक्टाकोर चिपसेट आधारित मोटोरोला मोटो एक्स फोर्स में 21-मेगापिक्सल रीयर कैमरा और 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। यह फोन 4जी एलटीई तकनीक से लैस है। इसके अलावा अन्य कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर ब्लूटूथ और वाईफाई दिए गए है। पावर बैकअप के लिए मोटो एक्स फोर्स में क्विक चार्जिंग सपोर्ट के साथ 3,260 एमएएच की बैटरी दी गई है।