
एंडरॉयड स्मार्टफोन को और स्मार्ट बनाने के लिए गूगल आए दिन कोई न कोई नया फीचर जोड़ता रहता है। वहीं हाल में एक नई सेवा की जानकारी मिली है। प्राप्त सूचना के अनुसार गूगल सर्च से ही एंडरॉयड एप्लिकेशन को सीधा इंस्टॉल किया जा सकता है।
एंडरॉयड पोलिस द्वारा दी गई जानकारी के अनुसार कुछ ही दिनों में एंडरॉयड फोन उपभोक्ता गूगल सर्च इंजन के माध्यम से ही सीधा एप्लिकेशन इंस्टॉल कर सकेंगे इसके लिए प्ले स्टोर जाने की जरूररत नहीं होगी।
इसके तहत जब आप क्रोम ब्राउजर में किसी गूगल एप को सर्च करेंगे तो एप के साथ ही इंस्टॉल का भी विकल्प आ जाएगा। गूगल के इस नए फीचर में विंडोज फोन में एक इंस्टॉल बटन को जोड़ा जाएगा।
मुफ्त होगा व्हाट्सएप, अब विज्ञापन से कमाएगा पैसा
गूगल इस फीचर को एंडरॉयड फोन के अलावा एप्पल उपभोक्ताओं के लिए भी पेश करेगा। कुछ ही दिनों में क्रोम ब्राउजर और आईओएस के सफारी ब्राउजर में यह सेवा उपलब्ध होगी। यह पहली बार होगा जब उपभोक्ता बगैर एप स्टोर पर गए किसी एप्लिकेशन को स्टोर करेंगे। हालांकि इस बारे में फिलहाल गूगल ने किसी प्रकार की कोई जानकारी नहीं दी है।
एप्पल उपभोक्ताओं के लिए माइक्रोसॉफ्ट ने लॉन्च किया सेल्फी एप, जानें क्या है खास
अब तक आप पीसी के माध्यम से एंडरॉयड एप्लिकेशन को अपने फोन में इंस्टॉल कर सकते हैं लेकिन इसके लिए आपको प्ले स्टोर पर जाना होता है। प्ले स्टोर पर एप्लिकेशन को सर्च कर अपने फोन का चुनाव करना होता है। परंतु नई सेवा में गूगल सर्च ही फोन में इंस्टॉल होगा।