
भारतीय मोबाइल निर्माता कंपनी स्पाइस ने कम रेंज में एक्सलाइफ 406 एंडराॅयड स्मार्टफोन को लाॅन्च किया है। इस फोन की कीमत 3,799 रुपए है। हालांकि कंपनी ने इस बाबत कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन यह फोन कंपनी के वेबसाइट पर उपलब्ध है।
स्पाइस एक्सलाइफ को खास कर कम रेंज के 3जी फोन के तौर पर पेश किया गया है। दोहरा सिम आधारित इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए जीपीआरएस और ऐज के अलावा 3जी सपोर्ट भी मिलेगा। इसके साथ ही, वाईफाई भी उपलब्ध है।
एक्सलाइफ 406 में 4-इंच की स्क्रीन दी गई है और इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 800×480 पिक्सल है। स्क्रीन आईपीएस तकनीक से लैस है जिसके माध्यम से आप साइड से भी स्पष्ट व्यू पा सकते हैं।
एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 4.4 किटकैट आधारित इस फोन में 1गीगाहट्र्ज का सिंगल कोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही 512 एमबी रैम मैमोरी उपलब्ध है। बेहतर ग्राफिक्स के लिए इसे माली 400 जीपीयू से लैस किया गया है।
स्पाइस एक्सलाइफ 406 में पावर बैकअप के लिए 1,450 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी 7 घंटे टाॅकटाइम का दावा करती है। फोन की इंटरनल मैमोरी 4जीबी है और इसमें माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट है। फोटोग्राफी के लिए 3.2-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा है और सेकेंडरी कैमरा 1.3-मेगापिक्सल का दिया गया है। मेन कैमरे के साथ फ्लैश भी उपलब्ध है।
पिछले सप्ताह कम रेंज में कई सारे एंडरॉयड फोन देखने को मिले जिनमें लावा आॅरा, माइक्रोमैक्स बोल्ट 301 इत्यादि प्रमुख हैं। अब इनसे टक्कर लेने के लिए स्पाइस ने एक्सलाइफ 406 माॅडल को पेश किया है।