
मोटोरोला मोटो जी के तिसरे संस्करण को लेकर पिछले कई महीनों से चर्चाएं हो रही हैं। वहीं आशा है कि कंपनी जल्द ही इस फोन को लाॅन्च कर सकती है। हाल में मोटोरोला मोटो जी 3 के कुछ और फोटोग्राफ भी लीक हुए हैं जिसमें इस फोन को स्पष्ट रूप से देखा जा सकता है।
मोटोरोला मोटो जी 3 के बारे में सबसे पहले जीएसएम अरीना ने प्रकाशित किया है। नए मोटो जी के इन फोटोग्राफ को एक फ्रेंच वेबसाइट ने अपलोड किया था। इन फोटोग्राफ में मोटो जी 3 को हर ओर से देखा जा सकता है।
अब तक जहां मोटो जी के दो संस्करण में पिछला पैनल प्लेन देखने को मिला था। वहीं इस बार थोड़ा टेक्सचर्ड है। इसके साथ ही पिछले भाग में एक मैटल की पट्टी पर कैमरा फ्लैश और कंपनी का लोगो उपलब्ध है।
फोन के सामने का भाग उसी तरह है जैसा कि मोटो जी 2 में देखने को मिला था। फोन में पावर बटन दाहीने पैनल में उपर की ओर दिया गया है। वहीं वॉल्यूम रॉकर भी है। बायां पैनल पूरी तरह से खाली है। फोटो देखने से यही कहा जा सकता है कि कंपनी स्टील ग्रे रंग में फोन को पेश करने वाली है।
जहां तक स्पेसिफिकेशन की बात है तो कंपनी ने फिलहाल इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन इसमें 5-इंच स्क्रीन होने की उम्मीद है और फोन को स्नैपड्रैगन 410 चिपसेट पर पेश किया जा सकता है। इसके साथ ही, 1जीबी रैम और 8जीबी इंटरनल मैमोरी हो सकती है। फोन में 13-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और 5-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा होने की उम्मीद है।
पिछले दो संस्करणों को कंपनी ने 12 हजार रुपए के बजट में पेश किया है और आशा है कि मोटोरोला मोटो जी का नया संस्करण भी इसी बजट में उपलब्ध होगा।