
काफी समय से चर्चा है कि सैमसंग गैलेक्सी सीरीज में जे5 के नए संस्करण गैलेक्सी जे5 (2016) पर कार्य कर रही है। अब तक इस फोन के बारे में कई जानकारियां सामने आ चुकी हैं। वहीं अब गैलेक्सी जे5 (2016) के स्पेसिफिकेशन का खुलासा हुआ है।
जीएफएक्स बेंचमार्क पर सैमसंग गैलेक्सी जे5 (2016) के सभी स्पेसिफिकेशन के बारे में जानकारी दी गई है। प्राप्त जानकारी के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी जे5 (2016) में 5.2-इंच का डिसप्ले दिया गया हैै। जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1280×720 पिक्सल है।
एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.1.1 लाॅलीपाॅप पर आधारित गैलेक्सी जे5 (2016) को क्वालकाॅम स्नैपड्रैगन 410 चिपसेट पर पेश किया गया है। यह फोन 1.2गीगाहट्र्ज क्वाडकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है।
पेटीएम दे रहा है भारी छूट और कैशबैक आॅफर, जानें 10 सबसे बेहतर डील
सैमसंग गैलेक्सी जे5 (2016) में 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 12-मेगापिक्सल या 13-मेगापिक्सल का कैमरा हो सकता है। वहीं जीएफएक्स पर दी गई जानकारी के अनुसार फोन में वीडियो काॅलिंग और सेल्फी के लिए 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा होगा।
28 जनवरी को भारत में लाॅन्च होगा ब्लैकबेरी का पहला एंडरॉयड स्मार्टफोन प्रिव
फोन में कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर ब्लूटूथ, वाईफाई, जीपीएस और एनएफसी उपलब्ध होंगे। हालांकि अब तक सैमसंग द्वारा फोन की लाॅन्च तिथि या स्पेसिफिकेशन के बारे में कोई जानकारी नहीं दी गई है।