Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

पेटीएम दे रहा है भारी छूट और कैशबैक आॅफर, जानें 10 सबसे बेहतर डील

$
0
0
apple-iphone-6s-stock-image

आॅनलाइन खरीदारी के वक्त हमेशा आपके दिमाग में यह ख्याल होता है कि कहीं से कोई बेहतर ​डील मिल जाए जिससे कि खरीदारी का मजा आ जाए। आॅनलाइन खरीदारी में अक्सर आपको डील भी मिल ही जाती है। परंतु आपको शायद मालूम नहीं है कि ईकॉमर्स साइट और मोबाइल वॉलेट सर्विस पेटीएम पर फिलहाल आॅफर्स और डील की झड़ी लगी है।

ईकॉमर्स साइट पेटीएम एप के माध्यम से आप खरीदारी पर ढेर सारी छूट और कैश बैक आॅफर पा सकते हैं। खास बात यह कही जा सकती है कि यहां हरेक सेल पर आप कैशबैक पा सकते हैं। किसी एक खरीदारी पर अधिकतम 9,999 रुपए तक का कैश बैक पाया जा सकता है। आगे हमने पेटीएम द्वारा दी जा रही ऐसे ही 10 बेहतरीन डील का जिक्र किया है।

1. एप्पल आईफोन 6एस: भारत में एप्पल आईफोन 6एस को 62,000 रुपए में लॉन्च किया गया था लेकिन कुछ ही माह में फोन की कीमत में भारी कटौती देखने को मिली। वहीं पेटीएम से इस फोन को और भी कम कीमत में लिया जा सकता है। पेटीएम एप के माध्यम से एप्पल आईफोन 6एस को लॉन्च कीमत से लगभग 21,000 रुपए कम पर खरीद सकते हैं। इस ईकॉमर्स साइट पर आईफोन 6एस 51,450 रुपए में उपलब्ध है। वहीं इस पर प्रोमोकोड EPIC10K का उपयोग कर 41,151 में खरीदा जा सकता है। हालांकि यह आॅफर कैश आॅन डिलिवरी पर उपलब्ध नहीं है।

जानें प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी द्वारा शुरू किए गए स्टार्ट-अप इंडिया की 10 प्रमुख बातें

2. एलजी नेक्सस 5एक्स: इस साल गूगल ने दो नेक्सस फोन लॉन्च किए थे जिसमें एक नेक्सस का निर्माण एलजी द्वारा किया गया था। भारतीय बजार में एलजी नेक्सस 5एक्स 16जीबी ब्लैक मॉडल फिलहाल 24,999 रुपए में उपलब्ध है लेकिन पेटीएम के माध्यम से आप 19,191 रुपए में खरीद सकते हैं। पेटीएम पर यह फोन 23,989 रुपए में उपलब्ध है। पंरतु इसके साथ ही प्रोमोकोड दिया गया है जिसकी मदद से 19,191 में खरीदा जा सकता है।

3. लेनोवो ए7000: लेनोवो का यह स्मार्टफोन पिछले साल काफी पसंद किया गया। आज भी सभी ईकॉमर्स साइट पर यह फोन लगभग 9,000 रुपए के बजट में उपलब्ध है लेकिन पेटीएम एप के माध्यम से आप इसे 7,399 में ले सकते हैं। कंपनी इस फोन के साथ 20 फीसदी का कैशबैक आॅफर दे रही है।

10 एंडरॉयड स्मार्टफोन जिनमें है 6-इंच या इससे भी बड़ी स्क्रीन

4. सैमसंग गैलेक्सी एस6 ऐज: पिछले साल कंपनी ने ऐज स्क्रीन के साथ गैलेक्सी एस6 ऐज फोन को पेश किया था। इस फोन पर भी पेटीएम एप के माध्यम से भारी छूट ​दी जा रही है। आप सैमसंग गैलेक्सी एस6 ऐज को 35,912 रुपए में खरीद सकते हैं। सैमसंग गैलेक्सी एस6 ऐज के गोल्ड संस्करण पर कंपनी 20 फीसदी का कैशबैक आॅफर दे रही है।

5. एप्पल आईपैड एयर 2: एप्पल आईपैड एयर 2 128 जीबी मॉडल भी सेल में उपलब्ध है। इस डिवाइस को 48,899 रुपए में पेटीएम एप के माध्यम से लिया जा सकता है। कंपनी लगभग 9,999 रुपए का कैशबैक आॅफर दे रही है।

6. अमेजन किंडल पेपरव्हाइट: अमेजन का ई-बुक पेपरव्हाइट का 3जी मॉडल सिर्फ 10,492 रुपए में उपलब्ध है जबकि अमेजन पर यह मॉडल 13,999 रुपए में उपलब्ध है।

7. निकॉन डी5200: यदि आप डीएसएलआर कैमरे के शौकीन हैं तो यह सही समय है आपके लिए खरीदारी का। पेटीएम एप के माध्यम निकॉन डी5200 कैमरे को 20 फीसदी कैशबैक आॅफर के साथ 30,230 रुपए में लिया जा सकता है। हालांकि दूसरे कैमरों पर भी कैशबैक आॅफर है लेकिन यह बहुत अच्छी डील कही जा सकती है।

ये हैं कम बजट के 10 सस्ते 4जी फोन जिन्होंने वर्ष 2015 में मचाई धूम

8. सोनी प्लेस्टेशन 4: यदि आपने यह सोच कर सोनी प्लेस्टेशन 4 नहीं खरीदा था कि कीमत में कमी होगी तो लेंगे तो अब खरीदारी कर सकते हैं। सोनी पीएस4 का 500जीबी बेसिक संस्करण 25 फीसदी छूट के बाद 24,187 रुपए में उपलब्ध हो चुका है।

9. लेनोवो जी50-80: कैमरा और प्लेस्टेशन के बाद यहां से आप बेहद ही कम कीमत पर लैपटॉप भी खरीद सकते हैं। लेनोवो जी50-80 लैपटॉप 22,351 रुपए में उपलब्ध है। इसे कोर आई3 चिपसेट के साथ पेश किया गया है। इसमें 4जीबी रैम और 1टीबी इंटरनल मैमोरी उपलब्ध है। वहीं डेल के लैपटॉप पर भी कुछ अच्छी डील दी जा रही है।

10. मी पैड: शाओमी मी पैड टैबलेट 12,999 रुपए में लॉन्च हुआ था लेकिन 2,000 रुपए छूट के बाद दूसरी वेबसाइट पर 10,999 रुपए में उपलब्ध है। वहीं मी पैड को पेटीएम के माध्यम से मात्र 9,374 रुपए में लिया जा सकता है


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles