
पिछले साल ब्लैकबेरी ने अपना पहला एंडराॅयड स्मार्टफोन प्रिव लाॅन्च किया था। यह फोन विश्व के कई देशों में सेल के लिए उपलब्ध है। वहीं जल्द ही इसे भारत में भी लॉन्च करने की तैयारी है। ब्लैकबेरी 28 जनवरी को दिल्ली में एक इवेंट का आयोजन करने जा रही है जहां ब्लैकबेरी प्रिव को लॉन्च किया जाएगा।
ब्लैकबेरी द्वारा इस इवेंट के लिए मीडिया इंवाइट भेजना शुरू कर दिया है। फिलहाल ब्लैकबेरी प्रिव यूके और कनाडा में उपलब्ध है। यूके में इसकी कीमत 559 ब्रिटेन पाउंड (लगभग 55,700 रुपए) है। जबकि कनाडा में इसकी कीमत 899 कनाडा डाॅलर (लगभग 44,500 रुपए) है। ब्लैकबेरी द्वारा भारतीय बाजार में ब्लैकबेरी प्रिव की कीमत या उपलब्धता के बारे में इंवाइट में कोई जानकारी नहीं दी गई है।
ब्लैकबेरी प्रिव की खासियत है कि कंपनी का पहला एंडराॅयड स्मार्टफोन होने के साथ ही यह स्लाइडर फोन भी है। यानि उपभोक्ता इसमें टच स्क्रीन के अलावा फिजिकल कीपैड का भी उपयोग कर सकते हैं। ब्लैकबेरी सिक्योरिटी फीचर से लैस इस फोन को क्वालकाॅम स्नैपड्रैगन 808 चिपसेट पर पेश किया गया है। फोन में हेक्साकोर प्रोसेसर दिया गया है।
सेल के लिए उपलब्ध हुआ सैमसंग गैलेक्सी नोट 5 डुअल सिम, जानें स्पेसिफिकेशन और फीचर्स
ब्लैकबेरी प्रिव में 1440×2560पिक्सल रेजल्यूशन वाला 5.4-इंच का डिसप्ले दिया गया है। फोन में 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल मैमोरी है। इसके अलावा एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लाॅट भी मौजूद है। फोन में 18-मेगापिक्सल रीयर कैमरा दिया गया है। वहीं पावर बैकअप के लिए 3,410एमएएच की बैटरी उपलब्ध है।