Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

आरकॉम, जियो ने स्पेक्ट्रम समझौते की घोषणा की

$
0
0
reliance-communications-logo

अंबानी बंधुओं की दो दूरसंचार सेवा कंपनियों ने सोमवार को 800 मेगाहर्ट्ज बैंड में रेडियो फ्रीक्वेंसी स्पेक्ट्रम व्यापार और साझेदारी के लिए समझौते की घोषणा की। कंपनी ने साथ ही कहा कि जल्द ही उनके बीच रोमिंग समझौता भी हो सकता है।

दोनों कंपनियों ने अपने अलग-अलग बयान में कहा है कि व्यापार समझौते के तहत नौ सर्किलों में स्पेक्ट्रम आवंटन अनिल अंबानी की रिलायंस कम्युनिकेशंस (आरकॉम) से मुकेश अंबानी की रिलायंस जियो इंफोकॉम के पास चला जाएगा। बयान के मुताबिक, साझेदारी समझौते के तहत 17 सर्किलों में दोनों कंपनियां स्पेक्ट्रम साझेदारी करेंगी।

जानें कैसे खरीदें सबसे कम कीमत में गूगल एलजी नेक्सस 5एक्स

बयानों में कहा गया है, “रिलायंस जियो इंफोकॉम और रिलायंस कम्युनिकेशंस के बीच स्पेक्ट्रम समझौते से समान नेटवर्क दोनों के उपयोग में आएगा, नेटवर्क की क्षमता बढ़ेगी और स्पेक्ट्रम उपयोग तथा पूंजीगत खर्च सर्वाधिक फायदेमंद तरीके से हो सकेगा।”

बयान के मुताबिक, “दोनों कंपनियों को संचालन और भविष्य में नेटवर्क निवेश में काफी बचत होने का अनुमान है।”


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles