Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

20 फरवरी को लाॅन्च होगा सकता है शाओमी का फ्लैगशिप फोन मी 5

$
0
0
xiaomi-mi-5-renders-leaked

शाओमी मी 5 के बारे में अब तक कई खुलासे सामने आ चुके हैं। वहीं कंपनी द्वारा भी इस फोन के बाबत कुछ जानकारी दी गई है। कुछ दिन पहले शाओमी के सीईओ ने यह घोषणा की थी कि शाओमी मी 5 को स्प्रिंग फेस्टिवल के बाद लॉन्च किया जाएगा। इससे यह लगभग तय हो गया था कि मी 5 फरवरी में लॉन्च होगा। वहीं आज इस फोन के लॉन्च तिथी की जानकारी लीक की गई है।

चीनी सोशल ने​टवर्किंग वेबसाइट वेइबो पर दी गई जानकारी के अनुसार शाओमी मी 5 20 फरवरी को प्रदर्शित होगा और 21 फरवरी को लाॅन्च होने की उम्मीद है। पिछले दिनों शाओमी को-फाउंडर लियान जैंग ने जानकारी दी थी कि यह फोन अभी मास प्रोडेक्शन में है और इसे चाइना में होने वाले स्प्रिंग फेस्टिवल के बाद लाॅन्च किया जाएगा। इस खबर को सबसे पहले फोन अरीना ने प्रकाशित की है।

अब तक मिली जानकारी के अनुसार शाओमी मी 5 में 5.2-इंच का डिसप्ले होगा जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है। इस फोन को स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट पर पेश किया जाएगा। उम्मीद है कि यह फोन दो वैरियंट में लाॅन्च हो सकता है जिसमें एक वैरियंट में 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल मैमोरी होगी। जबकि दूसरे वैरियंट में 4जीबी रैम और 64जीबी इंटरनल स्टोरेज उपलब्ध होगी।

क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट का निर्माण करेगा सैमसंग

फोन में फोटोग्राफी के लिए 16-मेगापिक्सल रीयर और 8-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा हो सकता है। शाओमी मी 5 के फिजीकल होम बटन में फिंगरप्रिंट सेंसर इंटीग्रेट होगा। यह फोन एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 6.0 मार्शमेलो पर आधारित हो सकता है। फोन में पावर बैकअप के लिए 3,030 एमएएच की बैटरी होगी।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles