
कुछ माह पहले ही एलजी ने यह जानकारी दी है कि वह अब के सीरीज में स्मार्टफोन लॉन्च करने वाली है। वहीं कंपनी ने इस साल के सीरीज के तहत लॉन्च होने वाले सभी फोन को खुलासा भी कर दिया है। दी गई जानकारी के अनुसार के4, के5, के7, के8 और के10 स्मार्टफोन पेश होंगे।
एलजी द्वारा इसकी जानकारी कंपनी के सोशल पेज फेसबुक के माध्यम से दी गई है जिसमें एक स्मार्टफोन की इमेज के साथ एलजी के4, एलजी के5, एलजी के7, एलजी के8 और एलजी के10 नाम दिए गए हैं। हालांकि इन फोन के स्पेसिफिकेशन के बारे में फिलहाल कोई जानकारी नहीं है।
हाल ही में एलजी ने के सीरीज में दो स्मार्टफोन के10 और के7 के स्पेसिफिकेशन की जानकारी दी थी और यह भी बातया था कि ये फोन बजट श्रेणी में उपलब्ध होंगे। एलजी के10 और एलजी के7 में स्टाइलिश डिजाइन के साथ शानदार कैमरा फीचर्स हैं। इसके अलावा फोन में जेस्चर इंटरवल शाॅट और टैब एंड शाॅट जैसे फीचर्स भी उपलब्ध हैं।
क्वालकॉम के स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट का निर्माण करेगा सैमसंग
वहीं कुछ समय पहले एलजी के4 का एक आॅफिशियल प्रोमो वीडियो सामने आया था जिसके अनुसार फोन एलजी के7 और एलजी के10 के मुकाबले छोटा डिसप्ले दिया गया है। एलजी के7 और के10 में 5-इंच और 5.3-इंच का डिसप्ले दिया गया है।