
पिछले साल ही चर्चा थी कि लेनोवो लेमन सीरीज में फोन लॉन्च कर सकता है। वहीं आज कंपनी ने इस फोन का प्रदर्शन कर दिया। हालांकि इस फोन को फिलहाल चीन में लॉन्च किया गया है लेकिन जल्द ही इसके भारत में आने की उम्मीद है।
हालांकि यह अभी स्पष्ट नहीं है कि ग्लोबली इसे लेमन नाम से ही लॉन्च किया जाएगा या कोई और नाम दिए जाने की योजना है। हो सकता है भारत में यह फोन कपंनी के ए सीरीज में लॉन्च हो।
लेनोवो लेमन 3 में 5-इंच का फुल एचडी डिसप्ले दिया गया है। फोन क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 616 चिपसेट पर रन करता है और इसमें 1.5गीगाहट्र्ज आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। फोन में 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है।
10 एंडरॉयड स्मार्टफोन जिनमें है 6-इंच या इससे भी बड़ी स्क्रीन
फोटोग्राफी के लिए 13-मेगापिक्सल रीयर कैमरा और 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। 4जी एलटीई तकनीक से लैस लेनोवो लेमन 3 में अन्य कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर ब्लूटूथ, जीपीएस, वाईफाई और माइक्रो-यूएसबी उपलब्ध है। फोन में पावर बैकअप के लिए 2,750एमएएच की बैटरी है।