
स्मार्टफोन में हर किसी की पसंद अलग है। कई लोग हैं जो यह चाहते हैं कि फोन आसानी से उनके हाथ और जेब में आ जाए। वहीं कई लोग हैं जो थोड़ी बड़ी स्क्रीन का फोन चाहते हैं जिससे कि वे फोन में गेम और वीडियो जैसी सेवाओं का आनंद ले सकें। वहीं कुछ ऐसे भी लोग है जो चाहते हैं कि उनके फोन की स्क्रीन बहुत बड़ी हो जिससे कि वे आॅफिस कार्यों के अलावा फोन में ईमेल और ब्राउजिंग जैसी सेवाओं का बेहतर तरीके से लाभ उठा सकें।
इन लोगों के लिए भी आज भारतीय बाजार में फोन उपलब्ध हैं। कई कंपनियां हैं जिन्होंने 6-इंच या इससे बड़े स्क्रीन साइज में फोन लॉन्च किया है। आगे हमने ऐसे ही 10 एंडरॉयड स्मार्टफोन की जानकरी दी है जिनमें है 6-इंच या इससे बड़ी स्क्रीन।
1. असूस जेनफोन 2 लेजर 6
पिछले माह असूस ने जेनफोन 2 लेजर 6 को भारतीय बाजार में पेश किया था। यह फोन ईकाॅमर्स साइट फ्लिपकार्ट, स्नैपडील और एमेजन पर उपलब्ध है जहां इसकी कीमत 17,999 रुपए है। असूस जेनफोन 2 लेजर 6 जेडई601केएल में 6-इंच का फुल एचडी डिसप्ले दिया गया है। इसमें 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई दी गई है। इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 128जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर कर सकते हैं। फोन को क्वालकाॅम 64-बिट्स आॅक्टा कोर प्रोसेसर स्नैपड्रैगन 616 चिपसेट पर पेश किया गया है। फोटोग्राफी के लिए असूस जेनफोन 2 लेजर 6 में 13-मेगापिक्सल रीयर कैमरा दिया गया है जो लेजर आॅटोफोकस फीचर से लैस है। फोन का सेल्फी कैमरा 5-मेगापिक्सल का है।
जानें 5 एंडरॉयड स्मार्टफोन जो लेनोवो ए7000 टर्बो को दे रहे हैं टक्कर
2. माइक्रोमैक्स कैनवस डूडल 4
पिछले साल माइक्रोमैक्स ने 6-इंच स्क्रीन के साथ कैनवस डूडल मॉडल को पेश किया था। बड़ी स्क्रीन में आप बेहतर तरीके से ब्राउजिंग कर सकते हैं और इसे प्रजेंटेशन बनाने इत्यादि के लिए भी अच्छा कहा जा सकता है। माइक्रोमैक्स कैनवस डूडल 4 का डिसप्ले गोरिल्ला ग्लास 3 कोटेड है जो इसे खरोंच से बचाता है। डुअल सिम आधारित इस फोन में 1.3गीगाहट्र्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है। इकसे साथ ही 1जीबी की रैम मैमोरी है और 8जीबी की इंटरनल स्टोरेज है। फोन में मैमोरी कार्ड सपोर्ट है। इसमें 8-मेगापिक्सल का मुख्य कैमर और सेकेंडरी कैमरा 2-मेगापिक्सल का है। यह एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.0 लाॅलीपाॅप पर रन करता है। भारतीय बाजार में फोन की कीमत लगभग 9,000 रुपए है।
3. सोनी एक्सपीरिया सी5 अल्ट्रा
सोनी एक्सपीरिया सी5 अल्ट्रा स्मार्टफोन भी बड़ी स्क्रीन के साथ उपलब्ध है। इस फोन की कीमत 29,990 रुपए है। डुअल सिम आधारित एक्सपीरिया सी5 अल्ट्रा में 1920×1080 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 6-इंच का फुल एचडी डिसप्ले दिया गया है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.0 लाॅलीपाॅप पर आधारित यह फोन 1.7गीगाहट्र्ज मीडियाटेक एमटी6752 64बिट्स आॅक्टाकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। फोन में 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। 4जी तकनीक से लैस सोनी एक्सपीरिया सी5 अल्ट्रा में अन्य कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर ब्लूटूथ, वाईफाई, जीपीआरएस, ऐज और जीपीएस उपलब्ध हैं। फोटोग्राफी के लिए इसमें सोनी एक्समोर आरएस कैमरा सेंसर और डुअल एलईडी फ्लैश के साथ 13-मेगापिक्सल कैमरा है। खास बात है कि फोन में रीयर और फ्रंट दोनों कैमरे एक समान हैं।
ये हैं कम बजट के 10 सस्ते 4जी फोन जिन्होंने वर्ष 2015 में मचाई धूम
4. माइक्रोमैक्स कैनवस फनटैबुलेट
भारतीय फोन निर्माता कंपनी माइक्रोमैक्स ने कैनवस फनटैबुलेट लाॅन्च किया है। इस डिवाइस की कीमत 7,499 रुपए है और यह फ्लिपकार्ट के साथ उपलब्ध है। फोन में 6.98-इंच का एचडी आईपीएस डिसप्ले दिया गया है। इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1280ग720पिक्सल है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.0 लाॅलीपाॅप पर आधारित इस फोन को 1.3गीगाहट्र्ज क्वाडकोर प्रोसेसर पर पेश किया गया है। फोटोग्राफी के लिए कैनवस फनटैबुलेट में आॅटो-फोकस के साथ 8-मेगापिक्सल रीयर कैमरा दिया गया है और 2-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। फोन में 1जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है।
5. जियोनी ईलाइफ ई8
चीनी मोबाइल फोन निर्माता कंपनी जियोनी ने हाल ही भारतीय बाजार में ईलाइफ ई8 हैंडसेट को पेश किया है। फोन में 6-इंच का क्वाड एचडी डिसप्ले है और इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1440×2560 पिक्सल है। जियोनी ईलाइफ ई8 को एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.1 लाॅलीपाॅप पर पेश किया गया है। फोन में आपको जियोनी का अमीगो 3.1 यूजर इंटरफेस देखने को मिलेगा।मीडियाटेक के नए चिपसेट एमटी6795 पर आधारित इस फोन में 2.0गीगाहट्र्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही, 3जीबी रैम मैमोरी और 64जीबी की इंटरनल मैमोरी उपलब्ध है। कनेक्टिविटी की बात करें तो जियोनी ईलाइफ ई8 में एनएफसी, वाई-फाई, 3जी और 4जी एलटीई सपोर्ट भी है। भारतीय बाजार में इस फोन की कीमत 34,999 रुपए है और यह आॅनलाइन स्टोर स्नैपडील के साथ उपलब्ध है। फोटोग्राफी के लिए इसमें 24-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा दिया गया है जो 120-मेगापिक्सल के बराबर की तस्वीर लेने में सक्षम है।
6. ओपो आर 7 प्लस
ओपो आर7 प्लस को भी देखा जा सकता है। इसमें 6—इंच की फुल एचडी स्क्रीन दी गई है और इसकी स्क्रीन सुपर एमोलेट तकनीक से लैस है। इसे ओएस 2.1 पर पेश किया गया है जो एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.1 लॉलीपॉप पर आधारित है। फोटोग्राफी के लिए इस ओपो आर 7 प्लस में 13-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा और 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा उपलब्ध है। इसके साथ ही 32जीबी की इंटरनल मैमोरी और 3जीबी रैम मैमोरी दी गई है। ओपो आर7 प्लस में दोहरा सिम सपोर्ट है और कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई, 3जी के अलावा 4जी एलटीई सपोर्ट भी है। पावर बैकअप के लिए फोन में 4,100 एमएएच की बैटरी दी गई है। क्वालकॉम स्नैपड्रैगन चिपसेट आधारित इस फोन में 64बिट्स का 1.5गीगाहर्ट्ज प्रोसेसर दिया गया है। ओपो आर7 प्लस में फिंगरप्रिंट स्कैनर भी है। इस फोन की कीमत 29,990 रुपए है।
7. चीकू क्यू टेरा
हाल में चीनी फोन निर्माता कंपनी चीकू ने भारतीय बाजार में 6—इंच वाले फोन के साथ दस्तक दी है। कंपनी ने चीकू क्यू टेरा स्मार्टफोन में 6-इंच का फुल एचडी डिसप्ले दिया गया है जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1920×1080पिक्सल है। फोन का डिसप्ले काॅर्निंग गोरिल्ला ग्लास 3 से कोटेड है और इसे क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 808 हेक्साकोर चिपसेट पर पेश किया गया है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.1 लाॅलीपाॅप आधारित इस फोन में 3जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। चीकू क्यू टेरा में 13-मेगापिक्सल रीयर और 8-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी के लिए 4जी एलटीई सपोर्ट, वाईफाई, ब्लूटूथ और जीपीएस दिए गए हैं। साथ ही फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर भी उपलब्ध है।
8. लेनोवो फैब प्लस
बड़ी स्क्रीन में आप लेनोवो फैब प्लस को भी देख सकते हैं। लेनोवो फैब प्लस की कीमत 18,490 रुपए है। इसमें 6.8-इंच की स्क्रीन दी गई है। इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है। लेनोवो फैब प्लस को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 615 चिपसेट पर पेश किया गया है। इसके साथ ही इसमें 64बिट्स का आॅक्टाकोर प्रोसेसर है। इसमें 2जीबी रैम और 32जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.0 लाॅलीपाॅप पर आधारित फैब प्लस में फोटोग्राफी के लिए 13-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा दिया गया है जबकि सेकेंडरी कैमरा 5-मेगापिक्सल का है।
9. गूगल नेक्सस 6
पिछले साल गूगल द्वारा लॉन्च नेक्सस 6 स्मार्टफोन कंपनी का पहला 6-इंच डिसप्ले वाला स्मार्टफोन है। नेक्सस 6 के तकनीकी पक्ष की बात करें तो फोन में 6-इंच का क्वाड एचडी डिसप्ले दिया गया है। फोन को क्वालकाॅम स्नैपड्रैगन 805 चिपसेट पर पेश किया गया है और इसमें 13-मेगापिक्सल रीयर और 2-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा है। पावर बैकअप के लिए 3,220एमएएच की बैटरी दी गई है।
15,000 रुपए के बजट में 10 शानदार एंडरॉयड फोन जिनमें है फुल एचडी स्क्रीन
10. आईबॉल एंडी एचडी6
भारतीय मोबाइल फोन निर्माता कंपनी आईबॉल ने भी 6—इंच स्क्रीन के साथ फोन लॉन्च किया है और यह बेहद ही सस्ता है। आईबॉल एंडी एचडी6 नाम से उपलब्ध इस फोन की कीमत फ्लिपकार्ट पर 6,850 रुपए है। जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है इस फोन में 6-इंच की एचडी डिसप्ले दी गई है और इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 720×1280 पिक्सल है। फोन में 1जीबी रैम और 8जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 4.4 किटकैट आधारित इस फोन में पावर बैकअप के लिए 3,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए इस फोन में 8-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।