Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

चीनी मोबाइल निर्माता कंपनी एलीफोन ने लाॅन्च किया जी7 स्मार्टफोन, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

$
0
0
elephone-g7-launched-india

शियाओमी, कूलपैड और मैजु के बाद एक और चीनी मोबाइल निर्माता एलीफोन ने भारत में कदम रखा है। कंपनी ने स्नैपडील के साथ मिलकर अपना पहला फोन मॉडल जी7 को भारतीय बाजार में उतारा है। एलीफोन जी7 स्नैपडील पर 8,888 रुपए में उपलब्ध है।

एलीफोन जी7 में की खासियत है इसकी डिज़ाइन। फोन बेहद ही स्लीक है। इसकी मोटाई मात्र 5.5 एमएम है। फोन मे 5.5-इंच की स्क्रीन दी गई है जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1270×720 पिक्सल है। मीडियाटेक एमटी6592 चिपसेट आधारित इस फोन में 1.4गीगाहट्र्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही 1जीबी रैम और 8जीबी की इंटरनल मैमोरी उपलब्ध है। इसमें कार्ड सपोर्ट है और आप 64 जीबी तक के मैमोरी कार्ड का उपयोग कर सकते हैं।

अच्छे स्पेसिफिकेशन के बाद इसमें ताकतवर कैमरा भी देखने को मिलेगा। फोन में फोटोग्राफी के लिए 13-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा है जबकि सेकेंडरी कैमरा 8-मेगापिक्सल का दिया गया है। इसके साथ ही 2,050 एमएएच की बैटरी दी गई है। कंपनी 11 घंटे टाॅकटाइम और 100 घंटे स्टैंडबाई टाइम का दावा करती है।

कनेक्टिवटी के लिए इसमें दोहरा सिम सपोर्ट है। इसके साथ ही 3जी, वाईफाई और ब्लूटूथ भी मिलेगा लेकिन 4जी सपोर्ट नहीं है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 4.4 किटकैट आधारित इस फोन के यूजर इंटरफेस में भी आपको कुछ बदलाव मिलेगा।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles