
पिछले दो दिनों में माइक्रोमैक्स ने दूसरा कम रेंज का स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में पेश किया है। कंपनी ने कल बोल्ट डी303 को पेश किया था वहीं आज बोल्ट एस301 माॅडल को उतारा है। माइक्रोमैक्स बोल्ट एस301 की कीमत 2,899 रुपए है। कंपनी का यह पहला 3जी स्मार्टफोन है जिसे 3,000 रुपए से कम के बजट में पेश किया गया है।
फोन में अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो 3.5-इंच की एफवीजीए स्क्रीन दी गई है जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 480×854 पिक्सल है। इसके साथ ही 1,200 एमएएच की बैटरी उपलब्ध है। कंपनी 4 घंटे टाॅकटाइम और 240 घंटे स्टैंडबाई का दावा करती है। फोन को पाउच पैकेजिंग में पेश किया गया है जिसे पिछले साल माइक्रोमैक्स ने दिखाया था।
प्रोसेसिंग के लिए इसमें 1गीगाहट्र्ज का सिंगलकोर प्रोसेसर है इसके अलावा 512एमबी रैम और 4जीबी की इंटरनल मैमोरी उपलब्ध है। फोन की इंटरनल मैमोरी में 1.17जीबी एप्लिकेशन के लिए है जबकि 1.23जीबी का उपयोग मास स्टोरज के लिए किया जा सकता है। इसके साथ ही, कार्ड सपोर्ट भी है और आप 16जीबी तक के मैमोरी कार्ड का उपयोग कर सकते हैं।
एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 4.4 किटकैट आधारित इस फोन में फोटोग्राफी के लिए 1.3-मेगापिक्सल का फिक्सड फोकस कैमरा उपलब्ध है। कम रेंज के बावजूद इसमें सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। वीडियो चैटिंग या वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के लिए इसमें फ्रंट वीजीए कैमरा है। दोहरा सिम आधारित इस फोन में कनेक्टिविटी के लिए 3जी के अलावा वाईफाई भी मिलेगा।