Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

8-मेगापिक्सल सेल्फी कैमरा और फुल एचडी डिसप्ले के साथ लॉन्च हुआ लेनोवो वाइब एस1 लाइट

$
0
0
lenovo-vibe-s1-review (6)

लेनोवो ने पिछले साल सितंबर में आयोजित आईएफए 2015 के दौरान डुअल सेल्फी कैमरे वाले वाइब एस1 मॉडल का प्रदर्शन किया था। यह फोन पिछले साल नवंबर में भारत में लॉन्च किया गया। वहीं सीईएस 2016 में कंपनी लेनोवो वाइब एस1 का नया संस्करण लेनोवो वाईब एस1 लाइट का प्रदर्शन करने वाली है। कंपनी ने आज इस फोन के बारे में जानकारी दी है।

हालांकि वाइब एस1 लाइट में आपको डुअल सेल्फी कैमरा देखने को नहीं मिलेगा लेकिन 8-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा है जिसे सॉफ्ट फ्लैश के साथ पेश किया गया है। फोन का फ्रंट कैमरा सोनी सेंसर से लैस है जो बेहतर फोटोग्राफी का भरोसा दिलाता है।

लेनोवो वाइब एस1 लाइट के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इमसें 5-इंच का फुल एचडी डिसप्ले दिया गया है। फोन का स्क्रीन रेजल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है। लेनोवो वाइब एस1 की तरह इसकी भी बॉडी एल्यूमिनियम फ्रेम पर बनी है।

5,000 एमएएच बैटरी के साथ लाॅन्च हुआ असूस जेनफोन मैक्स, जानें कीमत, फीचर्स और स्पेसिफिकेशन

लेनोवो वाइब एस1 लाइट को मीडियाटेक एमटी6753 चिपसेट पर पेश किया गया है और फोन में माली—टी720 जीपीयू है। इसमें 1.7गीगाहट्र्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही 2जीबी रैम मैमोरी और 16जीबी की इंटरनल मैमोरी उपलब्ध है। फोन में मैमोरी कार्ड सपोर्ट है और आप 128जीबी तक के माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग कर सकते हैंं

लेनोवो वाइब एस1 लाइट को एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.1 पर पेश किया गया है। डिवाइस में कनेक्टिविटी के लिए दोहरा सिम सपोर्ट है। हालांकि इसमें दूसरे स्लॉट में माइक्रोएसडी कार्ड या दोहरा सिम में से किसी एक फीचर का ही उपयोग किया जा सकता है। फोन में डाटा के लिए 3जी के अलावा, वाईफाई और 4जी सपोर्ट भी दिया गया है। पावर बैकअप के लिए लेनोवो वाईब एस1 लाइट में 2,700 एमएएच की बैटरी दी गई है।

फोटोग्राफी के लिए वाइब एस1 लाइट में 13-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा दिया गया है जो पीडीएएफ तकनीक से लैस है जो तेजी से आॅटोफोकस के लिए जानी जाती है। मेन कैमर के साथ डुअल टोन एलईडी फ्लैश दिया गया है।

जानें कैसे करें अपने शाओमी फोन को मीयूआई 7.1 पर अपडेट

लेनोवो वाइब एस1 लाइट को 199 अमेरिकी डॉलर में पेश किया गया है जो भारतीय कीमत के अनुसार लगभग 13,000 रुपए है। इस फोन को अगले कुछ माह तक भारत में लॉन्च किया जा सकता है।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles