
प्रमुख स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शाओमी ने अपने मी यूजर इंटरफेस मीयूआई 7 का अपडेट देने की घोषणा की है। कपंनी ने यह जानकरी दी है कि मीयूआई 7 का नया अपडेट 7.1 होगा जिसे 5 जनवरी को रोलआउट किया जाएगा।
मी यूआई का यह अपडेट ओटा के माध्यम से उपभोक्ताओं को उपलब्ध होगा जिसे कल से डाउनलोड कर सकते हैं। मीयूआई 7.1 का यह अपडेट मी 3, मी 4, मी नोट, मी 4आई, रेडमी नोट 4जी, रेडमी 2, रेडमी 2 प्राइम, रेडमी नोट प्राइम, रेडमी 1एस, रेडमी नोट प्राइम, रेडमी नोट 2, रेडमी नोट 3जी और मी पैड को मिलेगा।
शाओमी मीयूआई 7 का यह ग्लोबल स्टेबल रोम (वर्जन 7.1.2.0.LXAMICK) होगा। शाओमी मी2 और 2एस के लिए मीयूआई 7.1 को रिलीज किया गया है और उसे यहां से डाउनलोड किया जा सकता है।
एप्पल उपभोक्ताओं के लिए माइक्रोसॉफ्ट ने लॉन्च किया सेल्फी एप, जानें क्या है खास
नए आॅपरेटिंग सिस्टम के अपडेट के माध्यम से कंपनी की कोशिश बग्स का खत्म करना और नए फीचर को जोड़ना है। हालांकि कौन से नए फीचर्स मीयूआई 7.1 में देखने को मिलेंगे फिलहाल बताना मुश्किल है।
यह है मोबाइल का बैडलैंड लेकिन आपको इससे हो जाएगा प्यार
उपभोक्ताओं को मीयूआई 7.1 के अपडेट के लिए नोटिफिकेशन उनके फोन पर मिल जाएगा। यदि नोटिफिकेशन नहीं मिलता है तो फोन की सेटिंग में जाकर अबाउट फोन में सॉफ्टवेयर अपडेट पर क्लिक करें और वहां पता चल जाएगा कि अपडेट आपके फोन पर आया है या नहीं।
अपडेट आने पर डाउनलोड अपडेट करते ही खुद ही आपके शाओमी फोन में यूआई 7.1 अपडेट शुरू हो जाएगा।