Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

जानें किस तरह अनचाहे मैसेज से छुटकारा दिलाएगा ट्रूमैसेंजर

$
0
0
women-using-a-smartphone

यदि आप फोन में अनचाहे मैसेज से परेशान हैं तो ट्रूमैसेंजर सेर्विस आपकी काफी सहायता कर सकता है। यह एप्लिकेशन न सिर्फ उन्हें ब्लाॅक करेगा बल्कि आपके इनबाॅक्स को भी अनचाहे मैसेज से भरने से बचाएगा। गूगल प्ले स्टोर पर टूमैसेंजर एप्लिकेशन मुफ्त में उपलब्ध है।

ट्रूमैसेंजर एप्लिकेशन इंस्टाॅल करने के बाद जब ओपेन करते हैं तो सबसे पहले आपसे फोन नंबर लिया जायेगा। एक बार आपके नंबर का सत्यापन हो जाए तो फिर आपसे नाम और आपकी ईमेल आईडी की जानकारी ली जाती है। इसके साथ ही, यह आपसे यह भी आज्ञा मांगेगा कि फोन में उपलब्ध बाईडिफाॅल्ट मैसेज सेवा के बजाए ट्रूमैसेंजर सेवा का उपयोग आप करेंगे। आप जैसे ही अपनी अनुमती देते हैं ट्रूमैसेंजर की सेवा शुरू हो जाती है।

इसमें आपके सभी मैसेज इनबाॅक्स में आ जाते हैं और आप यहां से फिल्टर कर सकते हैं कि कौन-कौन से मैसेज स्पैम हैं। मैसेज को स्पैम करने के लिए सबसे पहले आपको उसे ओपेन करना है। यहां ऊपर में सेटिंग का बटन दिखाई देगा वहां से इसे स्पैम मार्क कर सकते हैं।

truemessanger-1

एप्लिकेशन में नीचे की ओर इनबाॅक्स और स्पैम दो टैब दिए गए हैं। इन बाॅक्स में सभी मैसेज होंगे जबकि स्पैम टैब पर आप क्लिक करेंगे तो वे सभी मैसेज दिखाई देंगें जिन्हें आपने स्पैम किया है। यहां ऊपर में एडवांस ब्लाॅक का विकल्प दिया गया है। जिसके माध्यम से आप किसी खास नंबर, किसी खास सीरीज और किसी नाम को ब्लाॅक कर सकते हैं।

नंबर ब्लाॅक के दौरान आप अपने काॅन्टैक्ट में उपलब्ध किसी नंबर को या फिर मैनुअली किसी ऐसे नंबर को भी ब्लाॅक कर सकते हैं जो आपके फोन में नहीं है और आप उससे परेशान हैं। इसमें किसी दूसरे देश के नंबर को भी ब्लाॅक किया जा सकता है। इसी तरह ब्लाॅक सीरीज में भी आपके पास कुछ विकल्प होंगे जहां आप किसी खास सीरीज के नंबर जैसे- +92, 001, 004, 98 या 97 सहित किसी भी नंबर को ब्लॉक कर सकते हैं।

truemessanger-2

एप्लिकेशन के उपयोग के दौरान इनबाॅक्स में यह भी जानकारी देगा कि आपके काॅन्टैक्ट में कितने लोग हैं जो ट्रूकाॅलर और ट्रूमैसेंजर सेवा का उपयोग कर रहे हैं। इसमें आप स्पैमर की पूरी लिस्ट भी देख सकतें हैं जिन्हें अन्य लोगों ने स्पैम कर रखा है।

ट्रूमैसेंजर एपिलकेशन के उपयोग कि बाद कहा जा सकता है कि बेहद ही अच्छा है और उपयोग में काफी आसान भी है। वैसे तो यह सभी के लिए बेहतर है लेकिन महिलाओं के लिए खास उपयोगी कहा जाएगा जहां वे अनचाहे मैसेज और अश्लिल मैसेज भेजने वालों को ब्लाॅक कर सकती हैं।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles