
पीडब्ल्यूसी इंडिया व एनआईआईटी युनिवर्सिटी (एनयू) ने देश में साइबर सुरक्षा के पेशेवरों को तैयार करने के लिए एक रणनीतिक समझौता किया है। इस उद्देश्य के लिए विश्वविद्यालय के वरिष्ठ विशेषज्ञों व पीडब्ल्यूसी इंडिया के वरिष्ठ पेशेवरों ने आपस में मिलकर साइबर सुरक्षा में दो वर्षीय विशेषीकृत स्नानकोत्तर कार्यक्रम तैयार किया है।
एनआईआईटी समूह के अध्यक्ष राजेंद्र एस.पवार ने कहा, “आज की तारीख में डिजिटाइज्ड माहौल हमारे साइबर स्पेस को सुरक्षित बना रहा है, जो पूरी दुनिया में कारोबारियों व व्यक्ति के लिए एक प्राथमिकता बन गई है।”
उन्होंने कहा, “इसका उद्देश्य प्रशिक्षित पेशेवरों के एक दल का गठन करना है, जो रोजाना हैकरों के खतरों से पैदा हुई चुनौतियों से निपटेंगे। इस दिशा में पीडब्ल्यूसी इंडिया के साथ हमारी साझेदारी एक कदम है।”
एप्पल उपभोक्ताओं के लिए माइक्रोसॉफ्ट ने लॉन्च किया सेल्फी एप, जानें क्या है खास
इस कार्यक्रम में अकादमी व पेशेवर शिक्षा का मिश्रण है और साइबर सुरक्षा स्पेस में उद्योग-नीत शोध पाठ्यक्रम का प्रमुख संचालक है।
पीडब्ल्यूसी इंडिया के अध्यक्ष दीपक कपूर ने कहा, “पीडब्ल्यूसी इंडिया के लिए साइबर सुरक्षा ध्यान केंद्रित करने व विकास को गति देने वाला एक प्रमुख क्षेत्र है।”