Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

साल 2016 में बढ़ेगी बड़े स्मार्टफोन व वीडियो की मांग : माइक्रोमैक्स

$
0
0
Micromax Canvas Xpress 2: Priced at Rs 5,999, the smartphone is exclusively available via Flipkart. It features a 5-inch HD (720p) IPS display and is powered by a 1.4 GHz octa-core processor paired with 1GB RAM. There is 8GB of internal storage and a microSD card slot for further expansion. Other features include 13-megapixel rear camera with LED flash, 2-megapixel front-facing camera and a 2,500mAh battery. It runs on Android KitKat out-of-the-box. It has dual SIM card slots and connectivity options such as Wi-Fi, Bluetooth, GPS and 3G.

देश के प्रमुख स्मार्टफोन निर्माता माइक्रोमैक्स का कहना है कि साल 2016 में बड़े स्क्रीन वाले स्मार्टफोन और वीडियो की मांग बढ़ेगी, साथ ही 4जी तकनीक आने के बावजूद 3जी और 2जी तकनीक भी अगले कुछ सालों तक साथ-साथ चलती रहेगी।

भारतीय स्मार्टफोन बाजार में चीनी स्मार्टफोन कंपनियों के बढ़ते दखल पर माइक्रोमैक्स ने कहा कि जीएसटी बिल लागू होने के बाद चीनी कंपनियों के लिए भारतीय बाजार मुश्किल होगा।

कंपनी ने यह भी कहा कि अब ई कामर्स में ठहराव आने वाला है और मोबाइल इंटरनेट का जमाना आने वाला है। अनुमान के मुताबिक देश में स्मार्टफोन धारकों की संख्या बढ़कर 15 से 20 करोड़ हो जाएगी।

सावधान! ई-सिगरेट से कैंसर का खतरा

वहीं, आश्चर्यजनक रूप से इस अध्ययन में यह कहा गया कि नए इलाकों में ई-कॉमर्स की पहुंच के बावजूद कारोबार में ठहराव का दौर आने वाला है।

इस अध्ययन में अनुमान लगाया गया है कि स्मार्टफोन पर वीडियो की मांग में साल 2016 में तेजी से वृद्धि होगी, क्योंकि स्मार्टफोन उपभोक्ताओं की संख्या बढ़कर 15 से 20 करोड़ तक हो जाएगी।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles