
देश के प्रमुख स्मार्टफोन निर्माता माइक्रोमैक्स का कहना है कि साल 2016 में बड़े स्क्रीन वाले स्मार्टफोन और वीडियो की मांग बढ़ेगी, साथ ही 4जी तकनीक आने के बावजूद 3जी और 2जी तकनीक भी अगले कुछ सालों तक साथ-साथ चलती रहेगी।
भारतीय स्मार्टफोन बाजार में चीनी स्मार्टफोन कंपनियों के बढ़ते दखल पर माइक्रोमैक्स ने कहा कि जीएसटी बिल लागू होने के बाद चीनी कंपनियों के लिए भारतीय बाजार मुश्किल होगा।
कंपनी ने यह भी कहा कि अब ई कामर्स में ठहराव आने वाला है और मोबाइल इंटरनेट का जमाना आने वाला है। अनुमान के मुताबिक देश में स्मार्टफोन धारकों की संख्या बढ़कर 15 से 20 करोड़ हो जाएगी।
सावधान! ई-सिगरेट से कैंसर का खतरा
वहीं, आश्चर्यजनक रूप से इस अध्ययन में यह कहा गया कि नए इलाकों में ई-कॉमर्स की पहुंच के बावजूद कारोबार में ठहराव का दौर आने वाला है।
इस अध्ययन में अनुमान लगाया गया है कि स्मार्टफोन पर वीडियो की मांग में साल 2016 में तेजी से वृद्धि होगी, क्योंकि स्मार्टफोन उपभोक्ताओं की संख्या बढ़कर 15 से 20 करोड़ तक हो जाएगी।