
गूगल अकाउंट को सुरक्षित रखने के लिए कपंनी मल्टी फैक्टर आॅथेंटिकेशन का उपयोग करती है। इसके माध्यम से बहुत हद तक ईमेल आईडी को सुरक्षित तो रखा जा सकता है लेकिन यह कई लोगों के लिए बोझिल हो जाता है। अब कंपनी ने पासवर्ड को और आसान बनाने की कोशिश की है।
कंपनी गूगल अकाउंट साइन इन के लिए पासवर्ड के तौर पर मोबाइल फोन का परिक्षण कर रही है। इसके तहत उपभोक्ता किसी भी फोन का उपयोग कर गूगल अकाउंट में साइन इन कर सकते हैं।
इस बारे में एंडरॉयड के मालिक रोहित पॉल ने रेडइट पर पोस्ट किया है जिसके तहत उन्होंने लोगों को इस सेवा में भाग लेने के की अपील की है। रोहित पॉल के अनुसार आप अपने फोन से अकाउंट को आॅथराइज कर सकते हैं।
रिलायंस कम्युनिकेशन बंद करे फ्री बेसिक सेवा: ट्राई
हालांकि इसके लिए जरूरी है कि आपके फोन की स्क्रीन एक खास पिन, पैटर्न या फिंगरप्रिंट के माध्यम से लॉक हो। इसके तहत कंपनी की कोशिश पुराने पारंपरिक लॉक के तरीको को बदलना है। गूगल अकाउंट में पासवर्ड लॉगिन का विकल्प भी होगा जिससे कि फोन की बैटरी खत्म हो जाने पर भी आप अपना अकाउंट लॉगिन कर सके।
इसके साथ ही गूगल द्वारा यह विकल्प भी दिया जएगा जिसके माध्यम से आप अपने फोन से गूगल अकाउंट को डिएक्टिवेट कर सकेंगे। फोन खोने या बदलने की स्थिति में यह सेवा बेहद ही कारगर होगी।