
मोटोरोला ने साल 2011 में मोटोरोला एटरिक्स 4जी स्मार्टफोन लाॅन्च किया था जिसमें फिंगरप्रिंट सेंसर का उपयोग किया गया था। यह पहला फोन था जिसे फिंगरप्रिंट सेंसर से लैस किया गया था। उसके बाद कंपनी ने अभी तक अपने किसी भी स्मार्टफोन में इस फीचर का उपयोग नहीं किया है। किंतु अब उम्मीद है कि मोटो एक्स फोर्थ जेनरेशन में फिंगरप्रिंट सेंसर उपयोग हो सकता है।
टेक जर्नलिस्ट रिकोह द्वारा ट्विट के माध्यम से दी गई जानकारी के अनुसार मोटोरोला के अगले डिवाइस मोटो एक्स फोर्थ जेनरेशन में फिंगरप्रिंट सेंसर की सुविधा उपलब्ध होगी।
इसके अलावा एक अन्य जानकारी के अनुसार मोटो एक्स फोर्थ जेनरेशन हीट पाइप फीचर से लैस होगा। यह तकनीक फोन को अधिक उपयोग होने पर भी उसे गर्म होने से बचाता है। इससे पहले हाल ही में लाॅन्च हुए माइक्रोसाॅफ्ट लुमिया 950एक्सएल और सोनी एक्सपीरिया जेड5 प्रीमियम में हीट पाइप फीचर का उपयोग किया गया है। उम्मीद है कि यह फोन 2016 की दूसरी तिमाही में लाॅन्च हो सकता है।
5 जनवरी को लॉन्च होगा लेनोवो के4 नोट, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
वहीं टेकवेब डाॅट काॅम पर दी गई जानकारी के अनुसार मोटो एक्स फोर्थ जेनरेशन क्वालकाॅम के नए चिपसेट स्नैपड्रैगन 820 पर पेश होगा।
फिलहाल मोटोरोला द्वारा मोटो एक्स फोर्थ जेनरेशन के बारे में कोई जानकारी मुहैया नहीं कराई गई है।