
चीनी निर्माता कंपनी कूलपैड ने हाल में ही डैजन 1 स्मार्टफोन को भारतीय बाजार में पेश किया है। कम रेंज के इस फोन को अच्छे फीचर और स्पेसिफिकेशन के साथ लाॅन्च किया गया है। परंतु इस रेंज में शियाओमी रेडमी 2 और माइक्रोमैक्स यू यूफोरिया जैसे कुछ फोन हैं जो अपनी पैठ बना चुके हैं। परिक्षण के दौरान हमने यही जानने की कोशिश की कि क्या डैजेन 1 इतना दमदार है कि इन फोंस को टक्कर दे सके या सिर्फ कम रेंज का 4जी फोन बनकर ही रह जाएगा।
कूलपैड डैजन 1 एक स्मार्टफोन है और पहली नजर में ही आपका ध्यान खींचने का दम रखता है। काला और सफेद दो रंगों के संयोग से बनी इसकी बाॅडी देखने में आकर्षक है। फोन का मुख्य पैनल काला है जबकि पीछे की बॉडी सफेद रंग के पाॅलिकार्बोनेट प्लास्टिक की बनी है जिसकी क्वलिटी अच्छी है। फोन का मुख्य कैमरा 8-मेगापिक्सल का है और कैमरे के साथ फ्लैश उपलब्ध है। लाउडस्पीकर ग्रिल फोन के पिछले भाग में ही नीचे की ओर दिया गया है।
मुख्य पैनल में ईयरपीस के साथ 5-मेगापिक्सल का सेल्फ़ी कैमरा है। वहीं नीचे गोल आकर में एक बटन दिखाई देगा जो होम के लिए कार्य करता है। होम बटन के एक ओर बैक और दूसरी ओर टास्क मैनेजर बटन है लेकिन ये तभी दिखाई देंगे जब आप इन्हें छुएं। कुल मिलकार डिजाइन बारे में कहा जाए तो साफ-सुथरा और अच्छा है। फोन का वजन और आकार भी ऐसा है कि आपको किसी तरह की कोई शिकायत नहीं होगी।
कूलपैड डैजन 1 में 5-इंच की 1280×720 पिक्सल रेजल्यूशन की स्क्रीन है। इस बजट में ज्यादातर फोन इसी पिक्सल रेजल्यूशन के साथ उपलब्ध हैं। हां, रही बात डिसप्ले कि तो बहुत शानदार है और टच का अहसास भी बेहतर है। 6,000 रुपए की बजट में बहुत कम ही फोन ऐसे हैं जिसमें इतना बेहतर टच एक्सपीरियंस हो। वहीं अच्छी बात यह भी कही जा सकती है कि फोन पर उंगलियों के निशान भी बहुत कम दिखाई देते हैं।
क्वालकाॅम स्नैपड्रैगन 410 चिपसेट पर उपलब्ध डैजन 1 में 1.2 गीगाहट्र्ज का 64बिट्स प्रोसेसर है। इसके अलावा 2जीबी रैम और 8जीबी की इंटरनल मैमोरी है। हमें हैरानी यह देखकर हुई कि 8जीबी में से लगभग 3जीबी मैमोरी ही उपभोक्ता के लिए उपलब्ध थी जबकि बाकि का 5जीबी सिस्टम फाइल और आॅपरेटिंग सिस्टम में चला गया था। इसमें मैमोरी बढ़ाने के लिए कार्ड सपोर्ट है और आप 32जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड का उपयोग कर सकते हैं। जहां तक परफाॅर्मेंस की बात है तो फोन अच्छा है और ब्राउजिंग व एप्लिकेशन के उपयोग में हमें किसी तरह की कोई परेशानी नहीं हुई।
कूलपैड डैजन 1 को एंडराॅयड आॅपरटिंग सिस्टम 4.4 किटकैट पर पेश किया गया है। साधारण एंडराॅयड से इसे अलग बनाने के लिए इसे कूल यूआई (यूजर इंटरफेस) से लैस किया गया है। इस यूजर इंटरफेस को मी यूआई, कलर यूआई और इमोशन यूआई से ज्यादा अलग नहीं कहा जा सकता है। इसमें मेन्यू बटन नहीं है और आप होम स्क्रीन से ही एप्लिकेशन एक्सेस कर सकते हैं। फोन में मेन्यू को क्लासिक, बाउंस और इनर क्यूब सहित कई स्टाइल में रख सकते हैं। वहीं पैनल की संख्या भी अपनी जरूरत के अनुसार घटा और बढ़ा सकते हैं।
कैमरे की बात करें तो बहुत संतोषजनक नहीं कहा जा सकता। फोन के 8-मेगापिक्सल कैमरे से कमरे में ली गई तस्वीर पिक्सलेट हो रही थी जबकि कमरे में अच्छी-खासी रोशनी थी। हां, बाहर में दिन की फोटोग्राफी कुछ अच्छी थी। फोन के सेकेंडरी कैमरे से भी आप बहुत ज्यादा आशा नहीं कर सकते। इंडोर फोटोग्राफी के दौरान जरा सा हिलने पर भी फोटो ब्लर हो रहा था। इस रेंज में शियाओमी रेडमी2 फोटोग्राफी के लिए कहीं ज्यादा बेहतर है।
कनेक्टिविटी के लिए इसमें दोहरा सिम सपोर्ट है और दोनों स्लाॅट में माइक्रोसिम का प्रायोग होता है। सिम स्लाॅट बैटरी के पास दिए गए हैं। इसमें कनेक्टिविटी के लिए वाईफाई, ब्लूटूथ, 3जी और 4जी है। फोन में एक ही सिम पर 3जी और 4जी एलटीई का लाभ लिया जा सकता है। इस रेंज में बहुत कम ही फोन 4जी सपोर्ट के साथ उपलब्ध हैं। डैजेन 1 उपयोग के दौरान एक अजीब चीज देखने को मिली। फोन में दिए गए सिम 1 के स्लाॅट में जब हमने सिम लगया तो डिसप्ले में उसे सिम दो प्रदर्शित कर रहा था। इसके बाद हमने सिम 2 के स्लाॅट में सिम लगाया तो वह सिम1 का प्रदर्शन कर रहा था। पावर बैकअप के लिए फोन में 2,500 एमएएच की बैटरी है। फोन का बैटरी बैकअप अच्छा है साधारण उपयोग के दौरान यह एक से डेढ़ दिन निकालने में सक्षम है।
कूलपैड डैजन 1 स्नैपडील के साथ 5,999 रुपए में उपलब्ध है। इस बजट में यह एक अच्छा फोन कहा जाएगा। रही बात शियाओमी रेडमी2 और यू यूफोरिया से टक्कर लेने की तो स्पेसिफिकेशन के बल पर तो टक्कर ले सकता है लेकिन शियााओमी रेडमी 2 परफाॅर्मेंस के मामले में इससे कहीं आगे है। हलांकि यह उस फोन से यह 1,000 रुपए कम में उपलब्ध है। ऐसे में 6,000 के बजट में इसे देखा जा सकता है।


