Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

शियाओमी मी5 और रेडमी नोट 2 की फोटो लीक, जानें इनके फीचर्स और स्पेसिफिकेशंस

$
0
0
xiaomi-mi-5-photo-leaked

पिछले कई महीनों से यह चर्चा हो रही है कि शियाओमी अपने फ्लैगशिप फोन मी5 और कम बजट का फैबलेट रेडमी नोट 2 पर कार्य कर रहा है। इससे पहले कई खबरों में हम इन दोनों फोन के बारे में जानकारियां दे चुके हैं वहीं हाल में इनके फोटो लीक हुए हैं जिनमें स्पष्ट तौर से इन्हें देखा जा सकता है।

इन दोनों फोंस के फोटोग्राफ सबसे पहले चीनी माइक्रो ब्लाॅगिंग साइट वेईबो पर पोस्ट किया गया है। फोटो में शियओमी मी5 के पीछे का पैनल दिखाया गया है जिसमें स्पष्ट तौर पर देखा जा सकता है कि डुअल एलईडी के साथ डुअल कैमरा उपलब्ध है। पिछले पैनल में ही नीचे की ओर कंपनी का लोगो दिया गया है। फोन का जो फोटोग्राफ लीक हुआ है उसमें काले रंग का फोन दिखाया गया है।

जहां तक शियाओमी मी5 के स्पेसिफिकेशन की बात है तो प्राप्त जानकारी के अनुसार इसमें 5.3-इंच की क्वाड एचडी स्क्रीन (2560×1440 पिक्सल) होने की उम्मीद है। वहीं फोन में क्वालकाॅम स्नैपड्रैगन 820 चिपसेट लाॅन्च किया जा सकता है और इमसें 64बिट्स आॅक्टाकोर प्रोसेसर देखने को मिल सकता है। फोन में 4जीबी रैम होने की संभावना है और यह 16जीबी/64जीबी के दो संस्करण में उपलब्ध हो सकता है।

xiaomi-redmi-note-2-photo-leaked

वहीं दूसरी ओर शियाओमी रेडमी नोट 2 के फोटोग्राफ देखें तो इसका भी पिछला पैनल ही दिखाया गया लेकिन यहां कैमरे के साथ फिंगरप्रिंट स्कैनर भी दिया गया है। फोन में फिंगरप्रिंट स्कैनर, कैमरा और फ्लैश के नीचे है। इसकी बाॅडी प्लास्टिक की बनी है और पिछले पैनल में ही नीचे की ओर शियाओमी का लोगो और लाउडस्पीकर ग्रिल दिया गया है।

शियाओमी रेडमी नोट 2 के स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5.5-इंच की फुल एचडी डिसप्ले देखने को मिल सकता है। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इसे मीडियाटेक हेलियो एक्स10 चिपसेट पर पेश किया जा सकता है। वहीं 13-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और 5-मेगापिक्सल का सेंकेंडरी कैमरा हो सकता है।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles