
यदि आप फोन से फोटोग्राफी का शौक रखते हैं तो जरूरी नहीं बेहतर कैमरा फोन के लिए ज्यादा पैसा ही खर्च करें बल्कि आज कम बजट में भी ताकतवर कैमरे के साथ फोन उपलब्ध हैं। बीजीआर इंडिया टीम बता रही है 10,000 रुपए के बजट में ऐसे 10 एंडराॅयड स्मार्टफोन जिसमें फोटोग्राफी के लिए 13-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है।
1. पैनासोनिक पी55 नोवो
पैनासोनिक ने आॅक्टाकोर प्रोसेसर के साथ पी55 नोवो एंडराॅयड स्मार्टफोन को भारत में पेश किया है। इस फोन में 13-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा दिया गया है जबकि फ्रंट कैमरा 5-मेगापिक्सल का है। वहीं कंपनी ने इसे तीन (ट्रिपल) फ्लैश से लैस किया है। इसके अलावा सेल्फी कैमरे के साथ भी एलईडी फ्लैश दिया गया है। पैनासोनिक पी55 नोवो में 5.3-इंच का अल्ट्रा एचडी आईपीएस डिसप्ले है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 4.4 किटकैट आधारित इस फोन में 8जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसके साथ ही 1जीबी रैम मैमोरी उपलब्ध है। भारतीय बाजार में इस फोन की कीमत 9,290 रुपए है।
2. यू यूरेका
5.5-इंच की बड़ी स्क्रीन के साथ पेश किए गए इस फोन में ताकतवर कैमरा भी है। इसमें 13-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और 5-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। यू यूरेका को क्वालकाॅम स्नैपड्रैगन 615 चिपसेट पर पेश किय गया है और इसमें 64 बिट्स आॅक्टाकोर प्रोसेसर है। फोन की इंटरनल मैमोरी 16जीबी है और 2जीबी की रैम मैमोरी दी गई है। कनेक्टिविटी के लिए 3जी वाई-फाई और 4जी एलटीई भी है। भारतीय बाजार में इस फोन की कीमत 8,999 रुपए है।
3. शियाओमी रेडमी नोट 4जी
हाल में शियाओमी ने रेडमी नोट 4जी की कीमत में 2,000 रुपए की कमी की है और फ़िलहाल यह 7,999 रुपए में उपलब्ध है। फोन में 5.5-इंच का डिसप्ले 720×1280 पिक्सल रेजल्यूशन के साथ उपलब्ध है। क्वालकाॅम स्नैपड्रैगन 410 चिपसेट आधारित शियाओमी रेडमी नोट 4जी में 1.6 गीगाहट्र्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा 8जीबी की इंटरलन मैमोरी और 2जीबी रैम मैमोरी है। फोन में 13-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और 5-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा है। पावर बैकअप के लिए 3,100 एमएएच की बैटरी दी गई है।
4. आॅनर 4एक्स
कम रेंज के बेहतर कैमरा फोन में आप हुआवई आॅनर 4एक्स को भी कम नहीं आंक सकते। फोटोग्राफी के लिए इसमें मुख्य कैमरा 13-मेगापिक्सल का है और 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया गया है। दोहरा सिम आधारित इस फोन में दोनों सिम पर 4जी का उपयोग किया जा सकता है। इसके अलावा 3जी और वाईफाई भी मिलेगा। इसमें 5.5-इंच की आईपीएस कपैसिटिव टच स्क्रीन है। आॅनर 4एक्स की इंटरनल मैमोरी 8जीबी है और इसमें 2जीबी की रैम उपलब्ध है। क्वालकाॅम स्नैपड्रैगन 410 चिपसेट आधारित इस डिवाइस में 1.2गीगाहट्र्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर है। इस फोन की कीमत 9,999 रुपए है।
5. जोलो ओमेगा 5.5
जोलो ओमेगा 5.5 में मुख्य कैमरा 13-मेगापिक्सल का है जबकि सेकेंडरी कैमरा 2.0-मेगापिक्सल का दिया गया है। बेहतर कैमरे के साथ इसमें बड़ी स्क्रीन भी है। फोन में 5.5-इंच की स्क्रीन दी गई है। जोलो ओमेगा 5.5 को मीडियाटेक चिपसेट पर पेश किया गया है और इसमें 1.4गीगाहट्र्ज का कोर्टेक्स ए7 आॅक्टाकोर प्रोसेसर है। फोन में 1जीबी रैम और 8जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। दोहरा सिम आधारित यह फोन एंडराॅयड आॅपेरटिंग सिस्टम 4.4 कीटकैट पर रन करता है। फोन में वाईफाई, 3जी और ब्लूटूथ सपोर्ट है। जोलो ओमेगा 5.5 की कीमत 9,300 रुपए है।
6. आॅनर 4सी
हुआवई आॅनर 4सी को किरीन चिपसेट पर पेश किया गया है और इसमें भी 13-मेगापिक्ल का रीयर कैमरा और 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा है। फोन में 1.2गीगाहटर्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसकी इंटरनल मैमोरी 8जीबी है और 2जीबी की रैम मैमोरी दी गई है। इसके अलावा कार्ड सपोर्ट भी है। आॅनर 4सी में 5-इंच की स्क्रीन एचडी रेजल्यूशन के साथ उपलब्ध है। फोन में 3जी, वाईफाई और डुअल सिम सपोर्ट मिलेगा। यह फोन 8,999 रुपए में उपलब्ध है।
7. माइक्रोमैक्स कैनवस नाइट्रो 2
माइक्रोमैक्स कैनवस नाइट्रो 2 में 13-मेगापिक्स्ल का मुख्य कैमरा दिया गया है और सेकेंडरी कैमरा 5-मेगापिक्सल का है। मीडियाटेक 6592 चिपसेट पर उपलब्ध इस फोन में 1.4गीगाहट्र्ज का आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा फोन में 2जीबी की रैम और 16जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 4.4 किटकैट पर उपलब्ध नाइट्रो 2 में 5-इंच का एचडी डिसप्ले है। इसमें 3जी, वाईफाई और ब्लूटूथ है लेकिन 4जी सपोर्ट नहीं है।
8. लेनोवो के3 नोट
लेनोवो ने हाल में 4जी फैबलेट के3 नोट को लाॅन्च किया है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.0 लाॅलीपाॅप आधारित इस फोन में 13-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा फ्लैश के साथ उपलब्ध है। वहीं सेकेंडरी कैमरा 5-मेगापिक्सल का दिया गया है। फोन में दोहरा सिम सपोर्ट है और अच्छी बात यह कही जा सकती है कि दोनों सिम पर 4जी का लाभ लिया जा सकता है। लेनोवो के3 नोट में 5.5-इंच की स्क्रीन दी गई है और इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है। वहीं 2जीबी रैम और 16जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। भारतीय बाजार में इस फोन की कीमत 9,999 रुपए है।
9. इंक्टेक्स एक्वा पावर प्लस
इंटेक्टस एक्वा पावर प्लस को 5-इंच की एचडी स्क्रीन के साथ पेश किया गया है। फोन में 13-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा दिया गया है जबकि सेकेंडरी कैमरा 5-मेगापिक्सल का है। बेहतर प्रोसेसिंग के लिए 1.3गीगाहट्र्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है इसके अलावा 2जीबी रैम और 16जीबी की इंटरनल मैमोरी उपलब्ध है। फोन में 4,000 एमएएच की बैटरी दी गई है। इस फोन की कीमत लगभग 9,300 रुपए है।
10. इनफोकस एम330 16जीबी
यूके की कंपनी इनफोकस ने इस साल ही भारत में दस्तक दिया है। कंपनी ने अब तक कुछ ही फोन भारत में लाॅन्च किया है इनमें से ही एक है इनफोकस एम330 16जीबी। 5.5-इंच स्क्रीन के साथ पेश किए गए इस फोन में 13-मेगापिक्ल का मुख्य कैमरा दिया गया है जबकि सेकेंडरी कैमरा 8-मेगापिक्सल का है। फोन में 1.7गीगाहट्र्ज आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके अलावा 2जीबी रैम और 16जीबी की इंटरनल मैमोरी है। फोन की कीमत 9,999 रुपए है।