
सैमसंग गैलेक्सी स्मार्टफोन सीरीज में जल्द ही आपको नया हैंडसेट देखने को मिल सकता है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कंपनी सैमसंग गैलेक्सी ए8 माॅडल को लाॅन्च कर सकती है। इस फोन का वीडियो पिछले सप्ताह लीक हुआ था वहीं हाल में फोन के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स से सम्बंधित कुछ अन्य जानकारियां भी मिली हैं।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी ए8 में 5.7-इंच की बड़ी सी स्क्रीन दी गई है और फोन का डिसप्ले फुल एचडी (1920×1080 पिक्सल) है। आशा है कंपनी इसमें दो संस्करण लाॅन्च कर सकती है, सिंगल सिम और डुअल सिम। सिंगल सिम संस्करण में आपको एक्सयोनस 5430 आॅक्टाकोर प्रोसेसर देखने को मिल सकता है जबकि इसके डुल सिम संस्करण को स्नैपड्रैगन 615 चिपसेट पर पेश किया जा सकता है।
फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 2जीबी की रैम मैमोरी दी गई है और 32जीबी तक की इंटरनल मैमोरी हो सकती है। इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट भी है। कनेक्टिविटी के लिए सैमसंग गैलेक्सी ए8 को 4जी एलटीई तकनीक से लैस किया गया है और 3जी व वाईफाई सपोर्ट भी मिलेगा।
पावर बैकअप के लिए सैमसंग गैलेक्सी ए8 में 3,500 एमएएच की बड़ी सी बैटरी दी गई है। वहीं फोटोग्राफी के लिए 16-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा एलईडी फ्लैश के साथ दिया गाया है जबकि सेकेंडरी कैमरा 5-मेगापिक्सल का देखने को मिल सकता है।
सैमसंग का यह नया फोन बहुत हद तक लुक के मामले में गैलेक्सी एस6 के समान है। वहीं प्राप्त स्पेसिफिकेशन के अनुसार सैमसंग का यह फोन काफी पतला हो सकता है। फोन की मोटाई मात्र 5.9 एमएम है। फिलहाल इसके कीमत की कोई जानकारी नहीं है लेकिन आशा है कि यह थोड़ा महंगा होगा।