Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

जानें माइक्रोसॉफ्ट ​लुमिया 950 के 5 शानदार फीचर्स

$
0
0
lumia-950-xl-launched

30 नवंबर को भारत में माइक्रोसॉफ्ट अपना फ्लैगशिप फोन लुमिया 950 और नोकिया लुमिया 950 एक्सलल को लॉन्च करने वाली है। कंपनी ने यूएस में इन फोन का प्रदर्शन कुछ माह पहले ही कर दिया था लेकिन भारत में यह अब लॉन्च होंगे। लुमिया के दोनों फोन बेहद ही अडवांस फीचर से लैस हैं। आगे हमने इन फोन की ऐसी पांच खूबियों की जानकारी दी है जो इसे सबसे अलग बनाते हैं।

1. पहला विंडोज 10 फोन
माइक्रोसॉफ्ट लुमिया 950 और लुमिया 950 एक्सएल को विंडोज 10 मोबाइल आॅपरेटिंग सिस्टम पर पेश किया गया है। विश्व के ये पहले विंडोज 10 आधारित फोन हैं। इससे पहले कंपनी ने विंडोज 10 आॅपरेटिंग सिस्टम को लैपटॉप और डेस्कटॉप के लिए पेश किया था। फोन के साथ माइक्रोसॉफ्ट आॅफिस मोबाइल स्विट मुफ्त दिया गया है। वहीं वन ड्राइव इंटीग्रेशन भी इसे खास बनाता है। वहीं कंपनी का दावा है कि इसके लिए एप्लिकेशन बनाना पहले से ज्यादा आसान है। नए विंडोज 10 के वाइस असिस्टेंट कोर्टाना भी देखने को मिलेगा।

देखें 4 शानदार स्मार्टफोन जो दे रहे हैं लेनोवो वाइब एस1 को चुनौती

2. डब्ल्यूक्वाड एचडी डिसप्ले
माइक्रोसॉफ्ट लुमिया 950 में 5.2-इंच की डब्ल्यूक्वाड एचडी ओएलईडी स्क्रीन दी गई है। वहीं लुमिया 950 एक्सएल की स्क्रीन बड़ी है। इसमें 5.7-इंच की डब्ल्यूक्वाड एचडी ओएलईडी स्क्रीन दी गई है। इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1440×2560 पिक्सल है। दोनों फोन की स्क्रीन कोर्निंग गोरिल्ला ग्लास 4 कोटेड है। वहीं बेहतर डिसप्ले के लिए इसके क्लियर ब्लैक तकनीक से लैस किया गया है। यह तकनीक शानदार डिस्पले के साथ कम बैटरी खपथ के लिए भी जानी जाती है।

3. ताकतवर प्रोसेसर
माइक्रोसॉफ्ट लुमिया 950 को क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 808 चिपसेट पर पेश किया गया हैै। बेहतर प्रोसेसिंग के लिए इसमें 64बिट्स का कोर्टेक्स ए—53 हेक्साकोर प्रोसेसर है। इसके साथ ही 3जीबी रैम मैमोरी और 32जीबी इंटरनल मैमोरी उपलब्ध है और 2टीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट है।

5 फोन जो दे रहे हैं माइक्रोमैक्स कैनवस एक्सप्रेस को चुनौती

वहीं माइक्रोसॉफ्ट लुमिया 950 एक्सएल को क्वालकॉम स्नैपड्रेगन 810 चिपसेट पर पेश किया है। चिपसेट के मामले में यह लुमिया 950 की अपेक्षा थोड़ा अडवांस है। इसके साथ ही फोन में 2गीगाहट्र्ज का कोर्टेक्स ए-57 आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है और बेहतर ग्राफिक्स के लिए लुमिया 950 एक्सएल में एड्रीनो 430 जीपीयू है। इसके साथ ही फोन को 3जीबी रैम की ताकत प्रदान की गई है। फोन की इंटरनल मैमोरी 32जीबी दी गई है और 2टीबी तक का माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट है।

दोनों फोन में मुख्य अंतर डिसप्ले और प्रोसेसर का ही है।

4. कमाल का कैमरा
माइक्रोसॉफ्ट लुमिया 950 और माइक्रोसॉफ्ट लुमिया 950 एक्सएल में 20-मेगापिक्सल का मेन कैमरा और 5-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। कैमरे के साथ डुअल एलईडी फ्लैश उपलब्ध है और इसे आॅप्टिकल इमेज स्टेबलाइजेशन फीचर से भी लैस किया गया है। बेहतर फोटोग्राफी के लिए इसमें कार्लजाइज लेंस दिया गया गया है।

एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.1 लॉलीपॉप की 10 बड़ी समस्यां और उनका निदान

5. यूएसबी टाइप सी
माइक्रोसॉफ्ट लुमिया 950 और लुमिया 950 एक्सल कनेक्टिविटी के मामले में भी बेहद खास हैं। फोन में 3जी, 4जी एलटीई, ब्लूटूथ और वाईफाई के अलावा यूएसबी टाइप-सी भी देखने को मिलेगा जो तेज डाटा ट्रांसफर के साथ तेजी से फोन को चार्ज करने के लिए भी जाना जाता है।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Latest Images

Trending Articles



Latest Images