
एलजी इलेक्ट्राॅनिक्स ने एंडरॉयड स्मार्टफोन सीरज में रे मॉडल को पेश किया है। फिलहाल कंपनी ने फोन की कीमत व उपलब्धता के बारे जानकारी नहीं दी है। किंतु उम्मीद है कि यह जल्द ही भारत सहित अन्य देशों में लॉन्च किया जाएगा।
एलजी रे स्मार्टफोन साधारण मैटेलिक डिजाइन से बना है और फोन में बेहतरीन फीचर्स का उपयोग किया गया है। एलजी रे के तकनीकी पक्ष की बात करें तो इसमेें 5.5-इंच का फुल एचडी डिसप्ले है जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1280×720पिक्सल है।
एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.1 लाॅलीपाॅप पर आधारित एलजी रे 1.4गीगाहट्र्ज आॅक्टाकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। फोन में 1जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसके अलावा एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट है।
आइस बकेट चैलेंज के बाद अब कॉन्डम चैलेंज सोशल मीडिया पर हुआ वायरल
फोटोग्राफी के लिए फोन में 13-मेगापिक्सल रीयर और 8-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। फोन में डुअल सिम सपोर्ट मौजूद है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर एलजी रे में ब्लूटूथ, वाईफाई और यूएसबी 2.0 दिए गए हैं।
आमिर खान के बयान पर स्नैपडील ने पल्ला झाड़ा, फिर भी नहीं रुक रहा 1 रेटिंग देने का सिलसिला
पावर बैकअप के लिए 3,000एमएएच की बैटरी है। यह फोन गोल्ड, सिल्वर और टाइटन सहित तीन रंगों में उपलब्ध होगा।