
यूएस की स्मार्टफोन निर्माता कंपनी इनफोकस ने एम808 मॉडल को लाॅन्च किया है। यह फोन एक्सक्लूसिवली ईकाॅमर्स साइट स्नैपडील के साथ उपलब्ध है जहां इसकी कीमत 12,999 रुपए है। कंपनी का यह फोन आज से बिक्री के लिए उपलब्ध है।
इनफोकस एम808 हल्के कर्व डिजाइन के साथ मैटेलिक एलमूनियम यूनिबाॅडी से बना है। फोन की मोटाई केवल 7.56एमएम है। इसमें 5.2-इंच का फुल एचडी डिसप्ले है और इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1920×1080पिक्सल है।
एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.1 लाॅलीपाॅप पर आधारित इनफोकस एम808 को मीडियाटेक एमटी6753 64-बिट्स पर पेश किया गया है। यह फोन 1.3गीगाहट्र्ज आॅक्टा-कोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। फोन में 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसके अलावा माइक्रोएसडी कार्ड के माध्यम से 128जीबी तक एक्सपेंडेबल डाटा स्टोर कर सकते हैं।
माइक्रोसाॅफ्ट लुमिया 950 एक्सएल और लुमिया 950 होंगे 30 नवंबर को लाॅन्च
इनफोकस एम808 में फोटोग्राफी के लिए आॅटो फोकस के साथ 13-मेगापिक्सल रीयर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए 79 डिग्री वाइड एंगल के साथ 5-मेगापिक्सल का फ्रंट कैमरा उपलब्ध है।
यह फोन 4जी एलटीई तकनीक से लैस है और इसमें डुअल सिम स्लाॅट दिया गया है। खास बात है कि दोनों ही सिम 4जी सपोर्ट करने में सक्षम हैं। अन्य कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर ब्लूटूथ, वाईफाई और जीपीएस उपलब्ध है। पावर बैकअप के लिए इनफोकस एम808 में 2,450एमएएच की बैटरी दी गई है।