
माइक्रोसाॅफ्ट 30 नवंबर को भारत में एक इवेंट का आयोजन कर रही है और इस इवेंट में कंपनी लुमिया 950 एक्सएल और लुमिया 950 स्मार्टफोन को लाॅन्च कर सकती है।
कुछ दिनों पहले ही मुंबई में एक काॅन्फ्रेंस के दौरान सत्या नादेला ने जानकारी दी थी कि इस साल के अंत तक यह लुमिया 950 एक्सएल और लुमिया 950 स्मार्टफोन भारत में उपलब्ध होंगे। कंपनी द्वारा भेजे गए इंवाइट में नया विंडोज 10 मोबाइल इंटरफेस साफ दिखाई दे रहा है। किंतु द्वारा स्पष्ट तौर पर लुमिया फोन के लाॅन्च की बात नहीं कही गई है।
लुमिया 950 एक्सएल और लुमिया 950 माइक्रोसाॅफ्ट के पहले ऐसे स्मार्टफोन हैं जो कि विंडोज 10 आॅपरेटिंग सिस्टम पर आधारित हैं। वहीं इनमें उच्च श्रेणी के हार्डवेयर फीचर्स का उपयोग किया गया है।
1 दिसंबर को भारत में लॉन्च होगी मोटोरोला मोटो 360 स्मार्टवॉच
लुमिया 950 एक्सएल में 5.7-इंच का क्वाडएचडी डिसप्ले दिया गया है जो कि गोरिल्ला ग्लास 4 से कोटेड है। स्नैपड्रैगन 810 चिपसेट पर पेश किया गया यह फोन 2.0गीगाहट्र्ज आॅक्टाकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। फोन में 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है।
फोटोग्राफी के लिए 20-मेगापिक्सल रीयर और 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। 4जी एलटीई तकनीक से लैस इस फोन में अन्य कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर यूएसबी टाइप सी, ब्लूटूथ, वाईफाई और एनएफसी उपलब्ध हैं। पावर बैकअप के लिए 3,340एमएएच की बैटरी दी गई है।