
पिछले माह ही एलजी ने अपने फ्लैगशिप फोन एलजी जी4 का सस्ता संस्करण जी4 स्टायलस को पेश किया था और अब यह फोन स्टोर पर उपलब्ध हो गया है। भारतीय बाजार में इस फोन की कीमत 24,990 रुपए है। जैसा कि नाम से ही स्पस्ट है इसमें फोन के साथ स्टायल भी दिया गया है। एलजी जी4 स्टायलस फोन के लाॅन्च की जानकारी मुंबई स्थित महेश टेलीकाॅम ने ट्विटर पर दी।
एजली जी4 में रबर फिनिश स्टायलस के साथ एलजी का प्रीमियम फीचर बैकबटन भी देखने को मिलेगा। फोन के अन्य स्पेसिफिकेशन की बात करें तो इसमें 5.7-इंच की बड़ी स्क्रीन दी गई है। इसका डिसप्ले आईपीएस है और इसे 1280×720 पिक्सल रेजल्यूशन के साथ पेश किया गया है।
एलजी के इस फोन को क्वालकाॅम स्नैपड्रैगन 600 चिपसेट पर पेश किया गया है और इमसें 1.2गीगाहट्र्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर है। इसके साथ ही फोन में 1जीबी रैम मैमारी उपलब्ध है। फोन की इंटरनल मैमोरी 8जीबी है और इसमें माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट दिया गया है।
एजली जी4 को एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.0 लाॅलीपाॅप पर पेश किया गया है। इसके साथ ही इसमें स्टायलस के लिए कुछ एप्लिकेशन भी मिलेंगे। फोटोग्राफी के लिए जी4 स्टायलस में 13-मेगापिक्सल का कैमरा दिया गया है और सेकेंडरी कैमरा 5-मेगापिक्सल का है। पावर बैकअप के लिए 3,000 एमएएच की बड़ी बैटरी उपलब्ध है। कनेक्टिविटी के लिए भी 4जी एलटीई के साथ 3जी और वाईफाई भी मिलेगा।
हालांकि एलजी ने फिलहाल अधिकारिक रूप से इसके लाॅन्च की घोषणा नहीं की है लेकिन आशा है कि कुछ ही दिनों में स्टाॅक विक्रय के लिए उपलब्ध होगा।