
हाल ही में जेडटीई ने शंघाई में हुए एक इवेंट के दौरान ब्लेड एस7 स्मार्टफोन प्रदर्शित किया था। वहीं अब कंपनी ने ब्लेड सीरीज में तीन नए स्मार्टफोन को शामिल करते हुए ब्लेड एक्स9, ब्लेड एक्स5 और ब्लेड एक्स3 लाॅन्च किए हैं।
जेडटीई द्वारा लाॅन्च किए गए तीनों स्मार्टफोन फिलहाल रशिया में उपलब्ध होंगे। वहीं कंपनी द्वारा अन्य देशों में इनकी उपलब्धता से जुड़ी कोई जानकारी नहीं दी गई है।
वहीं रशिया में लाॅन्च किए गए जेडटीई ब्लेड एक्स9 की कीमत रूबल 17,990 (लगभग 18,400 रुपए), ब्लेड एक्स5 की कीमत रूबल 10,990 (लगभग 11,200 रुपए) और ब्लेड एक्स3 की कीमत रूबल 8,990 (लगभग 9,200 रुपए) है।
जेडटीई ब्लेड एक्स9 में 5.5-इंच का फुल एचडी आईपीएस डिसप्ले है। क्वालकाॅम स्नैपड्रैगन 615 चिपसेट पर किया गया यह फोन 1.5गीगाहट्र्ज आॅक्टाको प्रोसेसर पर कार्य करता है। फोन में 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल मैमोरी दी गई है। इसके अलावा एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए 128जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड उपयोग कर सकते हैं।
सैमसंग फ्लिप फोन डब्ल्यू2016 लाॅन्च, जानें फीचर्स और स्पेसिफिकेशन
फोन में एलईडी फ्लैश के साथ 13-मेगापिक्सल रीयर कैमरा है। वहीं 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग 5.1 लाॅलीपाॅप पर आधारित ब्लेड एक्स9 में 3,000एमएएच की बैटरी है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर 4जी एलटीई, ब्लूटूथ, वाईफाई, जीपीएस और माइक्रो-यूएसबी दिए गए हैं। साथ ही फिंगरप्रिंट सेंसर भी उपलब्ध है।
जेडटीई ब्लेड एक्स5 में 5-इंच का एचडी आईपीएस डिसप्ले है। फोन को मीडियाटेक एमटी6735 चिपसेट पर पेश किया गया है। यह फोन 1.3गीगाहट्र्ज क्वाडकोर प्रोसेसर पर कार्य करता है। फोन में 1जीबी रैम और 8जीबी इंटरनल मैमोरी है। अतिरिक्त स्टोरेज के लिए 32जीबी तक माइक्रोएसडी कार्ड उपयोग कर सकते हैं।
डुअल सेल्फी कैमरे के साथ लेनोवो वाइब एस1 भारत में लाॅन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन
फोटोग्राफी के लिए एलईडी फ्लैश के साथ 13-मेगापिक्सल रीयर कैमरा दिया गया है। वहीं सेल्फी के लिए 8-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा उपलब्ध है। 4जी एलटीई तकनीक से लैस इस फोन में 2,400एमएएच की बैटरी दी गई है।
जेडटीई ब्लेड एक्स3 के अधिकतर फीचर्स ब्लेड जेडएक्स5 के समान ही हैं। ब्लेड एक्स3 1गीगाहट्र्ज मीडियाटेक प्रोसेसर पर कार्य करता है। फोन में एलईडी फ्लैश और आॅटो फोकस के साथ 8-मेगापिक्सल रीयर दिया गया है। वहीं 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा मौजूद है। पावर बैकअप के लिए 4,000एमएएच की बैटरी है।