
अभी कुछ माह पहले ही एप्पल ने आईफोन 6एस और आईफोन 6एस प्लस को लॉन्च किया है। वहीं हाल में मिली खबरों के अनुसार कंपनी ने आईफोन 7 की भी तैयारी कर ली है। प्राप्त जानकारी के अनुसार कंपनी अगले साल के लिए तीन फोन की तैयारी कर रही है जिसमें आईफोन 6सी, आईफोन 7 और आईफोन 7 प्लस प्रमुख है।
एप्पल आईफोन 6सी को 4-इंच स्क्रीन के साथ लॉन्च किया जा सकता है। वहीं आईफोन 7 के लिए कंपनी ने खास तैयारियां कर रखी हैं। प्राप्त जानकारी के अनुसार एप्पल आईफोन 7 में 5.5-इंच की स्क्रीन होगी और इस बार 3जीबी रैम मैमोरी देखने को मिलेगा।
वहीं आईफोन 7 पानी व धूल अवरोधक भी हो सकता है। हालांकि कंपनी ने इस बारे में कोई जानकारी नहीं दी है लेकिन प्रेस ट्रेंडफोर्स में इस बात का खुलासा किया गया है। इस खबर में यह भी दावा किया गया है कि वाटरप्रूफ फीचर आईफोन के सभी मॉडल के साथ होगा।
गूगल ने लाॅन्च किया इंडिक कीबोर्ड हिंदी समेत 10 भाषाओं को करेगा सपोर्ट
खबर में यह भी जानकारी दी गई है कि इस बार आईफोन 7 प्लस में आपको ज्यादा मैमारी भी देखने को मिल सकता है। हालांकि वाटरप्रूफ फीचर एंडरॉयड फोन में बहुत पहले से देखा जा रहा है। खास कर सोनी के महंगे फोन वाटरप्रूफ हैं। वहीं हाल में मोटोरोला और सैमसंग के भी कई फोन इस फीचर से लैस हैं। परंतु आईफोन में यह पहली बार होगा।
जहां तक एप्पल के नए आईफोन के लॉन्च होने की बात है तो आईफोन 6सी को अगले साल दूसरी तिमाही के दौरान के लॉन्च किया जा सकता है जबकि आईफोन 7 और आईफोन 7 पल्स को अगले साल जून के बाद लॉन्च करने की योजना है।
एक्सनोस 7580 चिपसेट पर उपलब्ध होगा सैमसंग गैलेक्सी ए7
ट्रेंडफोर्स में इस बात का भी खुलासा किया गया है कि एप्पल की योजना वर्ष 2016 में 260 मिलियन हैंडसेट सेल करने की योजना है जो कि वर्ष 2015 के मुकाबले 12.5 फीसदी ज्यादा है।
शाओमी रेडमी नोट 2 प्रो के साथ ही 24 नवंबर को लाॅन्च होगा मी पैड 2