
काफी समय से चर्चा है स्मार्टफोन निर्माता कंपनी विवो जल्द ही बाजार में अपना नया फ्लैगशिप फोन विवो एक्स6 लाॅन्च कर सकती है। अब कंपनी ने फोन के लाॅन्च के लिए इंवाइट भेजना शुरू कर दिया गया है जिसके अनुसार विवो एक्स6 स्मार्टफोन 30 नवंबर को लाॅन्च होगा।
फिलहाल कंपनी द्वारा विवो एक्स6 के बारे में कोई अतिरिक्त जानकारी उपलब्ध नहीं कराई गई है। वैसे इससे पहले चीनी सोशल नेटवर्किंग साइट वाइबो पर यह जानकारी शेयर की गई थी कि 30 नवंबर को विवो एक्स6 स्मार्टफोन लाॅन्च को लॉन्च किया जा सकता है।
हाल में ही चीनी सर्टिफिकेशन वेबसाइट टेना पर विवो एक्स6 को देखा गया था। वहां यह फोन दो अगल-अलग माॅडल में उपलब्ध था। ऐसे में आशा है कि विवो एक्स6 को दो वेरिएंट में लॉन्च कर सकता है। विवो एक्स6एल और विवो एक्स6डी नाम से लाॅन्च वाले दोनों फोंस में 6-इंच का क्वाडएचडी डिसप्ले होगा जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 2560×1440 पिक्सल होगा।
जानें कैसे करें एंडरॉयड फोन में आॅफलाइन गूगल मैप सेवा का उपयोग
प्राप्त जानकारी के अनुसार कंपनी इस फोन को मीडियाटेक हेलियो एक्स20 चिपसेट पर पेश कर सकती है जिसमें डेका कोर (10 कोर) प्रोसेसर देखने को मिल सकता है। फोन में 3जीबी रैम और 32जीबी इंटरनल मैमोरी होने की संभावना है।
फोटोग्राफी के लिए 21-मेगापिक्सल रीयर और 12-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है। कनेक्टिविटी आॅप्शन के तौर पर 4जी एलटीई तकनीक के अलावा विवो एक्स6 में 3जी, ब्लूटूथ, वाईफाई और जीपीएस उपलब्ध होंगे।