
अमेजन ने भारतीय बाजार में बजट श्रेणी में किंडल डिवाइस लाॅन्च किया था किंतु वह केवल काले रंग के लिमिटेड वैरियंट में उपलब्ध था। लेकिन अब कंपनी ने इसका सफेद वैरियंट भारतीय बाजार में लाॅन्च कर दिया है।
अब अमेजन इंडिया ने व्हाइट किंडल भारत में लाॅन्च किया है जिसकी कीमत 5,999 रुपए है। कंपनी ने पिछले साल सितंबर में इसे केवल काले वैरियंट में लाॅन्च किया था। नए किंडल में केवल रंग ही अलग है बाकि सभी फीचर्स व डिजाइन समान है।
अमेजन किंडल के तकनीकी पक्ष की बात करें तो इसमें 6-इंच का ग्रे स्केल डिसप्ले है। जिसका स्क्रीन रेजल्यूशन 800ग600पिक्सल है। डिवाइस में 4जीबी स्टोरेज दी गई है। इसके अलावा सभी अमेजन कंटेंट के लिए मुफ्त क्लाउड स्टोरेज भी उपलब्ध है। साथ ही वाईफाई कनेक्टिविटी की सुविधा भी मौजूद है। कंपनी के अनुसार डिवाइस की बैटरी सिंगल चार्ज करने पर चार हफ्ते का बैकअप देने में सक्षम है।
स्लिम मैटल बाॅडी के साथ लाॅन्च हुआ जियोनी ईलाइफ एस6, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन
अमेजन ने सफेद वैरियंट में केवल किंडल को लाॅन्च किया है जबकि पेपरव्हाइट और वोयाज अभी भी केवल काले रंग में ही उपलब्ध हैं। किंडल पेपरव्हाइट की कीमत 10,999 रुपए और किंडल वोयाज की कीमत 16,499 रुपए है।
जानें असूस के किन डिवाइस को मिलेगा एंडराॅयड 6.0 मार्शमेलो अपडेट