
सैमसंग ने हाल ही में अपने गैलेक्सी ए सीरीज में तीन स्मार्टफोन गैलेक्सी ए3, गैलेक्सी ए5 और गैलेक्सी ए7 भारत में लाॅन्च किए थे। वहीं अब कंपनी इसके सेकेंड जेनरेशन स्मार्टफोन की तैयारी कर रही है।
गैलेक्सी ए सीरीज के सेकेंड जेनरेशन के फोन लगभग तैयार हो चुके हैं और इन्हें जल्दी ही लॉन्च भी किया जा सकता है। सैमसंग के गैलेक्सी ए सीरीज के इन स्मार्टफोन में मैटल फ्रेम और बैक पैनल में ग्लास का उपयोग किया गया है। कंपनी अब गैलेक्सी ए5 (2016) और गैलेक्सी ए7 (2016) को जल्द ही लाॅन्च करेगी किंतु कंपनी द्वारा फिलहाल इससे जुड़ी कोई जानकारी मुहैया नहीं कराई गई है।
सैमसंग गैलेक्सी एस7 का हुआ खुलासा, अगले साल 21 फरवरी को होगा लॉन्च
प्राप्त जानकारी के अनुसार सैमसंग गैलेक्सी ए5 (2016) में 5.2-इंच का डिसप्ले होगा। यह फोन 1.6गीगाहट्र्ज एक्सनोस 7 आॅक्टाकोर चिपसेट पर पेश होगा। फोन में 2जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल मैमोरी हो सकती है। वहीं एक्सपेंडेबल स्टोरेज के लिए माइक्रोएसडी कार्ड स्लाॅट भी मौजूद है। फोन में 13-मेगापिक्सल रीयर और 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।
सैमसंग गैलेक्सी आॅन5 और गैलेक्सी आॅन7 लॉन्च, जानें कीमत और स्पेसिफिकेशन
वहीं सैमसंग गैलेक्सी ए7 (2016) में 5.5-इंच का सुपर एमोलेड डिसप्ले हो सकता है। उम्मीद है कि यह फोन 1.5गीगाहट्र्ज स्नैपड्रैगन 615 चिपसेट पर पेश होगा। फोन में एड्रीनो 405 जीपीयू दिया गया है। इसके अलावा 3जीबी रैम और 16जीबी इंटरनल मैमोरी होगी। फोटोग्राफी के लिए 13-मेगापिक्सल रीयर और 5-मेगापिक्सल फ्रंट हो सकता है।