Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

फेसबुक ने लॉन्च किया इंस्टेंट आर्टिकल, देश भर की खबरें होंगी फेसबुक पर

$
0
0
facebook-instant-articles

कुछ माह पहले फेसबुक ने आईफोन उपभोक्ताओं के लिए इंस्टेंट आर्टिकल फीचर को पेश किया था। यह फीचर अब भारत में एंडरॉयड उपभोक्ताओं के लिए भी उपलब्ध हो चुका है। अब तक एंडरॉयड फोन में बीटा संस्करण में उपलब्ध था लेकिन आज से इसे व्यवसायिक तौर पर रोल आउट कर दिया गया है।

फेसबुक इंस्टेंट फीचर को भारत में लाॅन्च करने के लिए फेसबुक ने कुछ पब्लिर्शस से समझौता किया है जिसमें इंडियन एक्सप्रेस, इंडिया टूडे, दी क्विइंट, आज तक और हिंदुस्तान टाइम्स आदि शामिल हैं।

इन पब्लिशिंग पार्टनर्स के द्वारा सीधे फेसबुक पर आर्टिकल पब्लिश होंगे। न्यूज कंपनियों को उम्मीद है कि इससे मोबाइल फोन के द्वारा सोशल नेटवर्किंग साइट पर न्यूज की पहुंच बेहतर हो जाएगी। साथ ही न्यूज लोडिंग समय पहले के मुकाबले 10 गुना अधिक बेहतर होगी।

पेरिस हमले के पीड़ितों को आप भी फेसबुक से कर सकते हैं सपोर्ट, जानें कैसे

फेसबुक इंस्टेंट फीचर के आने से उपभोक्ताओं को न्यूज व आर्टिकल पढ़ने के लिए फेसबुक से बाहर जाने की आवश्यकता नहीं है। वहीं आप साधारण स्टोरीज को न्यूज फीड पर शेयर भी कर सकते हैं। इंस्टेंट आर्टिकल फीचर आपको स्क्रीन पर दाईं ओर कोने में उपलब्ध होगा। खास बात है कि इसकी बेहतर होने के कारण 2जी नेटवर्क पर भी उपभोक्ताओं के लिए कंटेंट उपलब्ध होने में अधिक समय नहीं लगेगा।

सैमसंग के फोन ने पेरिस आतंकवादी हमले में एक युवक की बचाई जान

फेसबुक द्वारा यूएस और यूरोप के बाद भारत में इंस्टेंट आर्टिकल फीचर को लाॅन्च किया गया है। भारत में एक्टिव फेसबुक उपभोक्ताओं की संख्या 130 मिलियन से अधिक है। जिसमें 90 प्रतिशत सोशल नेटवर्किंग साइट मोबाइल फोन के माध्यम से एक्सेस होती हैं।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles