
पिछले माह एप्पल आईफोन 6एस लॉन्च करने के साथ ही एप्पल ने गूगल प्ले स्टोर पर अपना पहला एप्लिकेशन मूव टू आईओएस लॉन्च किया था। वहीं अब कंपनी ने एक बार फिर से नया एप्लिकेशन गूगल प्ले स्टोर पर पोस्ट किया है। कंपनी ने इस बार एंडरॉयड उपभोक्ताओं के लिए म्यूजिक एप्लिकेशन बीट्स पिल+ को पेश किया है जो आईओएस पर भी उपलब्ध है।
हालांकि इस बार भी एप्पल के इस एप्लिकेशन का हश्र पहले जैसा ही रहा। एंडरॉयड उपभोक्ताओं के द्वारा इसे बेहद ही खराब रेटिंग दी गई है। म्यूजिक के लिए बनाए गए इस एप्लिकेशन में आप दो ब्लूटूथ सोर्स से म्यूजिक को कंट्रोल कर सकते हैं। इसके अलावा भी कई फीचर्स दिए गए हैं।
परंतु खास बात यह कही जा सकती है कि पिछले एप्लिकेशन मूव टू आईओएस की तरह इस बार भी बीट्स पिल+ एप्लिकेशन को बहुत अच्छे रेटिंग नहीं मिले हैं। हालांकि पिछली से बार इस बार कुछ बेहतर है। पिछली बार जहां 1 रेटिंग की भरमार थी वहीं इस बार कपंनी के लिए राहत की बात है कि कई उपभोक्ताओं से 5 रेटिंग भी मिले हैं।
जानें एप्पल की किस एप्लिकेशन पर चिढ़ गए एंडरॉयड फैनब्वॉय
न्यूज लिखे जाने तक एप्पल बीट्स पिल+ एप्लिकेशन को 32 लोगों ने 1 रेटिंग दिया था तो 28 लोगों ने इसे अच्छा कहा था और एप्लिकेशन को 5 रेटिंग दी थी। 2,3 और 4 रेटिंग बेहद ही कम थे। फिलहाल इस एप्लिकेशन को औसतन 2.9 रेटिंग मिले हैं।
एंडराॅयड उपभोक्ताओं को लुभाने के लिए एप्पल ने लॉन्च किया ‘मूव टू आईओएस’
गौरतलब है कि आईओएस 9 आॅपरेटिंग सिस्टम को लॉन्च करने के साथ ही एप्पल ने एंडरॉयड प्लेटफॉर्म पर अपना पहला एप्लिकेशन ‘मूव टू आईओएस’ को पेश किया था। जैसा कि नाम से ही स्पष्ट है इस एप्लिकेशन के माध्यम से आप एंडरॉयड फोन डाटा को आसानी से एप्पल आईफोन में ट्रांस्फर कर सकते हैं। परंतु लॉन्च के साथ ही इस एप्लिकेशन को हजारों आलोचनाएं झेलनी पड़ी थी।