
वनप्लस ने भारतीय बाजार में वनप्लस एक्स डिवाइस को लॉन्च किया है। कंपनी ने इसके तहत दो फोन पेश किए हैं। वनप्लस एक्स आॅनिक्स और वनप्लस एक्स सेरामिक। वनप्लस एक्स सेरामिक लिमिटेड एडिशन है लेकिन आॅनिक्स को मास मार्केट के लिए उतारा गया है। भारतीय बाजार में वनप्लस एक्स आॅनिक्स की कीमत 16,999 रुपए है।
इस बजट में वनप्लस एक्स एक अच्छा फोन है लेकिन कंपनी के इस डिवाइस के लिए सबसे बड़ी चुनौती वनप्लस का पहला फोन वनप्लस वन ही है। कंपनी ने इसे पिछले साल भारत में लॉन्च किया था लेकिन अब भी यह रिटेल हो रहा है। भारतीय बजार में वनप्लस वन की कीमत 18,998 रुपए है। दोनों फोन में लगभग 2,000 रुपए का अंतर है। ऐसे में उपभोक्ता के लिए यह सवाल बेहद ही अहम है कि कौन सा फोन लेना ज्यादा बेहतर है। वनप्लस वन या वनप्लस एक्स आॅनिक्स।
आगे हमने वनप्ल्स वन और वनप्लस एक्स दोनों फोन की हर सेग्मेंट में तुलना की है जिसे पढ़कर आप खुद भी अंदाजा लगा सकते हैं कि कौन सा फोन बेहतर है।
जानें क्या है गूगल का प्रोजेक्ट लून और कैसे गुब्बारे से मिलेगा इंटरनेट
डिजाइन व डिसप्ले
वनप्लस एक्स में 5-इंच की फुल एचडी स्क्रीन दी गई है। फोन का स्क्रीन रेजल्यूशन 1080×1920 पिक्सल है। स्क्रीन को स्क्रैच से बचाने के लिए इसे गोरिल्ला ग्लास 3 कोटिंग किया गया है। फोन का बैकपैनल ग्लास का है।
वनप्लस वन में 5.5 इंच की बड़ी स्क्रीन दी गई है। इसका बैक पैनल ठोस प्लास्टिक का बना है और थोड़ा कर्व है। फोन की बिल्ड क्वालिटी अच्छी है और देखने में भी बेहतर है। इसकी स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास 3 कोटेड है।
छोटी स्क्रीन के साथ वनप्लस एक्स थोड़ा स्लिम भी है। इसकी मोटाई 6.9एमएम है जबकि वनप्लस वन 8.9 एमएम है। हालांकि कर्व डिजाइन की वजह से वनप्लस थोड़ा मोटा लगता है। अन्यथा साइड पैनल दोनों के लगभग समान हैं।
जानें कैसे पाएं डेस्कटॉप पर व्हाट्सएप चैट का नोटिफिकेशन
हार्डवेयर
वनप्लस एक्स को 16जीबी मैमोरी विकल्प के साथ भारत में लॉन्च किया गया है। वहीं खास बात यह कही जा सकती है कि यह कंपनी का पहला फोन है जिसमें मैमोरी कार्ड सपोर्ट है। इससे पहले लॉन्च वनप्लस वन और वनप्लस 2 में मैमोरी कार्ड सपोर्ट नहीं है। फोन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 801 चिपसेट पर पेश किया गया है। बेहतर प्रोसेसिंग के लिए फोन में 2.3गीगाहट्र्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है और इसमें एड्रीनो 330 ग्राफिक्स प्रोसेसर है। वहीं वनप्लस एक्स को 3जीबी रैम की ताकत प्रदान की गई है।
वनप्लस वन का स्पेसिफिकेशन इससे बहुत ज्यादा अलग नहीं है। इसमें भी आपको 3जीबी रैम मैमोरी मिलेगी और यह फोन 64जीबी इंटरनल मैमोरी के साथ उपलब्ध है। फोन में कार्ड सपोर्ट नहीं है। वनप्लस वन को क्वालकॉम स्नैपड्रैगन 801 चिपसेट पर पेश किया गया है और इसमें 2.5गीगाहर्ट्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है।
यहां दोनो फोन में मुख्य अंतर मैमोरी का है। एक 16जीबी इंटरनल मैमोरी के साथ उपलब्ध है जबकि दूसरे में 64जीबी की मैमोरी है।
सॉफ्टवेयर
वनप्लस एक्स को सायनोजन आॅपरेटिंग सिस्टम 12एस पर पेश किया गया है। यह एंडरॉयड आॅपरेटिंग सिस्टम लॉलीपॉप पर आधारित ही है लेकिन इसमें कस्टमाइजेशन का विकल्प ज्यादा मिलेगा।
वनप्लस वन में भी आपको यही देखने को मिलेगा। सॉफ्टवेयर के मामले में दोनों फोन में कोई अंतर नहीं है।
15,000 रुपए के बजट में 3जीबी रैम के साथ 5 शानदार एंडरॉयड स्मार्टफोन
कैमरा
वनप्लस एक्स में 13-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा दिया गया है। कैमरे के साथ फ्लैश उपलब्ध है। वहीं इसे पीडीएएफ तकनीक से लैस किया गया है जो तेजी से फेस डिटेक्शन के माध्यम से फोकस कर लेता है। वनप्लस एक्स का सेल्फी कैमरा 8-मेगापिक्सल का है।
वनप्लस वन में 13-मेगापिक्सल का रीयरा और 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा दिया है। कैमरे के साथ फ्लैश मिलेगा।
कैमरे के मामले में बहुत हद तक वनप्लस एक्स ही आगे नजर आता है।
कनेक्टिविटी
कनेक्टिविटी के लिए वनप्लस एक्स में वाईफाई, 3जी, 4जी एलटीई और जीपीएस सपोर्ट है। वहीं इसमें दोहरा सिम सपोर्ट भी है। इसमें एनएफसी नहीं है।
वनप्लस वन में भी वाईफाई, 3जी, 4जी एलटीई और जीपीएस सपोर्ट है। हालांकि इस फोन में एनएफसी मिलेगा लेकिन यह सिंगल सिम फोन है।
बैटरी बैकअप
पावर बैकअप के लिए वनप्लस एक्स में 2,525 एमएएच बैटरी दी गई है।
वहीं वनप्लस वन में 3,100 एमएएच की बैटरी उपलब्ध है।
निष्कर्ष
वनप्लस एक्स और वनप्लस वन के स्पेसिफिकेशन और फीचर्स देखने के बाद कहा जा सकता है कि दोनों फोन में कुछ खास अंतर नहीं है। बड़ी स्क्रीन और ज्यादा इंटरनल मैमोरी वनप्लस वन को बेहतर साबित करते हैं। पंरतु कम कीमत, बेहतर कैमरा और दोहरा सिम फीचर वनप्लस एक्स को खास बनाता है।