Quantcast
Channel: » Hindi Articles
Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

एयरटेल उपभोक्ताओं को मिलेगा कैशबैक आॅफर

$
0
0
airtel-logo22

भारत की प्रमुख मोबाइल सेवा प्रदाता कंपनी भारती एयरटेल ने स्मार्टफोन उपभोक्ताओं के लिए कैश-बैक, फैमिली डाटा और गिफ्ट की घोषणा की है। एयरटेल डाटा उपयोग में उपभोक्ता 50 प्रतिशत कैशबैक का लाभ उठा सकते हैं।

एयरटेल डाटा पर कैशबैक की सुविधा रात 12 बजे से सुबह 6 बजे तक उपयोग किए गए डाटा पर ही उपलब्ध होगी। इस आॅफर का लाभ उठाने के लिए उपभोक्ता को अपने फोन से एसएमएस <नाइट> टाइप कर 121 पर भेजना होगा। या फिर <5555> पर मिस्ड काॅल भी कर सकते हैं। इसके अलावा इस आॅफर का लाभ मायएयरटेल एप के माध्यम से लाॅगइन करके भी लिया जा सकता है।

जानें कैसे पाएं डेस्कटॉप पर व्हाट्सएप चैट का नोटिफिकेशन

एयरटेल डाटा यूजस आॅफर का लाभ केवल प्रीपेड उपभोक्ता ही उठा सकते हैं। किंतु कंपनी का कहना है कि जल्द ही इसे पोस्टपेड उपभोक्ता के लिए भी मुहैया कराया जाएगा।

सैमसंग ने दिखाई सबसे बड़े टैबलेट की तस्वीर, लैपटॉप के बराबर है यह टैबलेट

इसके अलावा एयरटेल ने पिछले साल पोस्टपैड उपभोक्ताओं के लिए लाॅन्च किया गया फैमिली डाटा शेयर प्लान अब 3जी और 4जी प्रीपैड उपभोक्ताओं के लिए भी उपलब्ध करा दिया है। इस प्लान के द्वारा उपभोक्ता चार लोगों के साथ अपना 3जी या 4जी डाटा पैक शेयर कर सकते हैं। इस सुविधा को प्राप्त करने के लिए उपभोक्ता को <शेयर> टाइप कर 121 पर एसएमएस करना होगा।


Viewing all articles
Browse latest Browse all 3023

Trending Articles