
जोलो ने भारतीय बाजार में ब्लैक 1एक्स मॉडल को पेश किया है। भारतीय बाजार में इस फोन की कीमत 9,999 रुपए है। हालांकि कम रेंज के बावजूद यह शानदार स्पेसिफिकेशन से लैस है। 5—इंच डिसप्ले के साथ पेश किए गए इस फोन का स्क्रीन रेजल्यूशन फुल एचडी है। वहीं इसे 3जीबी रैम की ताकत प्रदान की गई है। इस रेंज में जोलो ब्लैक 1एक्स को बेहद ही शानदार डिवाइस कहा जाएगा। परंतु कुछ फोन हैं जो इसे टक्कर देने का दम रखते हैं। आगे हमने ऐसे ही 5 एंडरॉयड स्मार्टफोन की जानकरी दी है जो जोलो ब्लैक 1एक्स के बेहतर प्रतियोगी साबित होंगे।
लेनोवो के3 नोट
लेनोवो के3 नोट में 5.5-इंच की स्क्रीन दी गई है और इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है। जोलो ब्लैक 1एक्स का सबसे करीबी प्रतियोगी यही है। फोन को मीडियाटेक चिपसेट एमटी6572 पर पेश किया गया है और इसमें 1.5गीगाहट्र्ज का 64बिट्स आॅक्टाकोर प्रोसेसर है। इसके साथ 2जीबी रैम और 16जीबी की इंटरनल मैमोरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए 13-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा और 5-मेगापिक्सल का सेकेंडरी कैमरा दिया गया है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.0 लाॅलीपाॅप आधारित इस फोन में 3जी, वाईफाई और 4जी एलटीई सपोर्ट है। लेनोवो के3 नोट की कीमत 9,999 रुपए है।
एंडरॉयड स्मार्टफोन में कैसे करें रिमोटली डाटा डिलीट
शाओमी मी4आई
कम रेंज में फुल एचडी स्क्रीन के साथ शाओमी मी4आई को भी देखा जा सकता है। फोन में 5-इंच की स्क्रीन है और इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1920×1080 पिक्सल है। फोन को क्वालकाॅम स्नैपड्रैगन 615 चिपसेट पर पेश किया गया है और इसमें 1.7गीगाहट्र्ज का 64 बिट्स आॅक्टाकोर प्रोसेसर है। इसकी इंटरनल मैमोरी 16जीबी है और 2जीबी की रैम मैमोरी दी गई है। फोटोग्राफी के लिए 13-मेगापिक्सल का मुख्य कैमरा है जबकि सेकेंडरी कैमरा 5-मेगापिक्सल का दिया गया है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.0 लाॅलीपाॅप पर उपलब्ध शाओमी मी4आई में 3जी के साथ 4जी एलटीई सपोर्ट है। इस फोन की कीमत 12,999 रुपए है लेकिन कई जगह आॅफर में 9,999 रुपए में भी उपलब्ध है।
कूलपैड डैजन नोट 3
कूलपैड ने भारतीय बाजार डैजेन नोट 3 मॉडल को पेश किया है। यह फोन भी शानदार है। भारत में यह फोन आॅनलाइन स्टोर अमेजन इंडिया के साथ उपलब्ध है और इसकी कीमत 8,999 रुपए है। कम रेंज के इस फोन में फिंगरप्रिंट सेंसर है। कूलपैड डैजेन नोट 3 में 5.5—इंच की स्क्रीन दी गई है और इसका स्क्रीन रेजल्यूशन 1280×720 पिक्सल है। मीडियाटेक चिपसेट आधारित इस फोन में 64बिट्स का आॅक्टाकोर प्रोसेसर दिया गया है। इसके साथ ही 3जीबी मैमोरी उपलब्ध है। फोन की इंटरनल मैमोरी 16जीबी इंटरनल मैमोरी है। इसके साथ ही कार्ड स्लाॅट भी है। फोटोग्राफी के लिए 13-मेगापिक्सल का रीयर कैमरा है। वहीं वीडियो काॅलिंग और सेल्फी के लिए 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा दिया गया है।
15,000 रुपए के बजट में 3जीबी रैम के साथ 5 शानदार एंडरॉयड स्मार्टफोन
असूस जेनफोन 2 लेजर
असूस जेनफोन 2 लेजर 5.5-इंच और 5-इंच स्क्रीन के साथ उपलब्ध है। फोन का स्क्रीन रेजल्यूशन 1280×720 पिक्सल है। इसके साथ ही स्क्रीन गोरिल्ला ग्लास 4कोटेड है। फोन में 16जीबी इंटरनल मैमोरी है और 2जीबी की रैम मैमोरी दी गई है। इसमें माइक्रोएसडी कार्ड सपोर्ट है। इसे क्वालकाॅम स्नैपड्रैगन 410 चिपसेट पर पेश किया गया है और फोन में 1.2गीगाहट्र्ज का क्वाडकोर प्रोसेसर दिया गया है। असूस जेनफोन 2 लेजर को एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.0 लाॅलीपाॅप पर पेश किया गया है। वहीं इसमें 13-मेगापिक्सल लेजर आॅटोफोकस मुख्य कैमरा दिया गया है। यह तेजी से फोकस करने के लिए जाना जाता है। इसके साथ ही 5-मेगापिक्सल का सेल्फी कैमरा उपलब्ध है। भारतीय बाजार में इस फोन की कीमत 9,999 रुपए है।
क्या शाओमी मी 4 को चुनौती देगा असूस जेनफोन 2 लेजर 5.5
इंटेक्स एक्वा एस
कुछ दिन पहले इंटेक्स ने 3जीबी रैम मैमोरी के साथ एक्वा एस स्मार्टफोन को पेश किया है। भारतीय बाजार में इस फोन की कीमत 12,999 रुपए है। इंटेक्स एक्वा एस 1280×720 पिक्सल रेजल्यूशन वाला 5-इंच का सुपर एमोलेड डिसप्ले दिया गया है। फोन में फ्रंट व बैक प्रोटेक्शन के लिए गोरिल्ला ग्लास 3 से कोटिंग की गई है। एंडराॅयड आॅपरेटिंग सिस्टम 5.1 लाॅलीपाॅप पर आधारित इंटेक्स एक्वा एस में 1.3गीगाहट्र्ज क्वाडकोर प्रोसेसर है। इसके साथ ही 16जीबी की इंटरनल मैमोरी है। फोटोग्राफी के लिए इंटेक्स एक्वा एस में 13-मेगापिक्सल रीयर कैमरा और 5-मेगापिक्सल फ्रंट कैमरा उपलब्ध है।